Home » प्रेमी संग चुपके से रचाई थी शादी, फिर हुआ कुछ ऐसा कि डायल-112 ने पहुंचाया अस्पताल

प्रेमी संग चुपके से रचाई थी शादी, फिर हुआ कुछ ऐसा कि डायल-112 ने पहुंचाया अस्पताल

by Rakesh Pandey
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

बेगूसराय : गुरुवार को सुबह होते ही लोगों के बीच यह मामला चर्चा का विषय बन गया। बल्कि देखते ही देखते आसपास के इलाकों में भी इस मामले की चर्चा होने लगी। आखिर यह चर्चा क्या थी? दरअसल, इमरजेंसी सेवा डायल-112 की टीम ने गुरुवार की सुबह छौड़ाही सहायक थाना क्षेत्र के शेखाटोल के समीप से बेहोशी की हालत में एक नवयुवती को बरामद किया है। डायल-112 की टीम उसे छौड़ाही पीएचसी ले गई। वहां से उसे सदर अस्पताल भेज दिया गया है। युवती की पहचान छौड़ाही सहायक थाना क्षेत्र के परोड़ा निवासी जगन्नाथ सहनी की पुत्री शांति कुमारी के रूप में की गई है।

 

मॉर्निंग वाकर्स ने देखा, बेहोश पड़ी थी युवती

घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि गुरुवार की सुबह शेखाटोल के लोग जब मार्निंग वॉक के लिए जा रहे थे तो इरफान मुर्गा फार्म के समीप उसे बेहोश पड़ा देखा। इसके बाद स्थानीय लोगों ने 112 पर फोन कर सूचना दी।

 

ये है कहानी, युवती की जुबानी

उक्त युवती का कहना है कि एकंबा पंचायत के सरपंच के पुत्र दीपक कुमार (शेखाटोल निवासी) के साथ उसका लंबे समय से प्रेम संबंध चल रहा है। तीन मई को उसने अपने प्रेमी दीपक के साथ चुपके से शादी कर ली। इस शादी के बाद भी वह अपने माता-पिता के घर रह रही थी लेकिन दीपक से लगातार उसका संपर्क बना रहा।

 READ ALSO : नूंह हिंसा मामले में बिट्टू बजरंगी को पुलिस ने किया गिरफ्तार, इस पर भड़काउ बयान देने व अवैध हथियान लहराने का है आरोप

प्रतियोगी परीक्षा में चयन होते ही प्रेमी ने बना ली दूरी

इसी बीच प्रतियोगिता परीक्षा की तैयारी कर रहे दीपक का चयन 13 मई को उत्पाद पुलिस में सिपाही के पद पर हो गया। जिसके बाद उसने दूरी बनानी शुरू कर दी। बुधवार की देर शाम वह अपने मायके से दीपक के घर पर शेखाटोल गई तो दीपक के परिजनों ने मोबाइल छीन लिया तथा रात में मारपीट करते हुए उसे मुर्गा फार्म के पास छोड़ दिया। जहां से पुलिस द्वारा उठाकर अस्पताल लाया गया है।

READ ALSO : क्या एडिटेड हैं भाजपा की महिला विधायक की अंतरंग तस्वीरें? अपने पुराने सहयोगी के साथ वायरल तस्वीरों के बारे में जानें क्या कहा?

प्रेमी के परिजनों ने कहा-हमने नहीं की मारपीट

इधर, आरोपी के परिजनों ने ऐसी किसी भी घटना से इनकार करते हुए कहा है कि दीपक लंबे समय से गांव से बाहर रह रहा है। कोई लड़की कल उसके घर पर नहीं आई थी। फिलहाल पुलिस मामले के सभी पहलुओं पर जांच पड़ताल कर रही है। इसके बाद ही मामले की सच्चाई का खुलासा होगा।

Related Articles