दिल्लीः Delhi Assembly Election: दिल्ली में विधानसभा चुनाव भले ही अगले साल हो, लेकिन इसकी तैयारियां अभी से शुरू हो चुकी है। दिल्ली के जापानी पार्क में भारतीय जनता पार्टी ने विशाल चुनावी जनसभा रैली का आयोजन होने वाला है, जिसके लिए तैयारियां जोर-शोर से जारी है। रैली में दिल्ली के सभी विधानसभा क्षेत्रों से लोगों को लाने की योजना बनाई जा रही है।
बीजेपी के वरिष्ठ नेताओं ने बताया कि यह रैली न केवल दिल्ली की जनता को पार्टी की आगामी चुनाव को लेकर योजनाओं के बारे में बताएगी बल्कि इस रैली का उद्येश्य पार्टी के कार्यकर्ताओं में नई ऊर्जा भरना भी है। दूसरी ओर, आम आदमी पार्टी बीते कई महीनों से चुनावी मैदान में कमर कस कर तैयार है।
29 दिसंबर को दिल्ली के जापानी पार्क में होने वाली रैली का आगाज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करेंगे। इस रैली के जरिए पीएम मोदी दिल्ली में चुनावी अभियान की शुरूआत करेंगे। गौरतलब है कि केंद्र शासित दिल्ली में विधानसभा चुनाव की तारीखों की अब तक घोषणा नहीं हुई है। लेकिन राजनीतिक दलों ने अपनी तैयारियां जोर-शोर से शुरू कर दी है। सत्तारूढ़ आम आदमी पार्टी ने सभी 70 विधानसभा सीटों के लिए उम्मीदवारों के नाम का ऐलान कर दिया है।
विपक्षी दल कांग्रेस ने भी दिल्ली विधानसभा चुनाव के 47 सीटों पर अपने उम्मीदवार उतार दिया है। एक ओर जहां आप और कांग्रेस ने उम्मीदवारों के नामों की घोषणा कर दी है, तो वहीं बीजेपी ने अब तक एक भी लिस्ट जारी नहीं की है।
दिल्ली में होने वाला विधानसभा चुनाव अब तक आप और बीजेपी के बीच समझा जा रहा था, लेकिन कांग्रेस के अजय माकन के मुखर होने के बाद से यह चुनाव त्रिकोणीय हो गया है। शुक्रवार को दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने कहा कि बिजली कंपनियों द्वारा पावर परचेज एग्रीमेंट चार्ज के नाम पर जो दिल्ली के उपभोक्ताओं को लूटा जा रहा है, उसे 50 फीसदी कम कर दिया गया है। बीजेपी का कहना है कि डीईआरसी के इस फैसले से अब दिल्ली वालों को पूरे बिजली के बिल पर 20 फीसदी सस्ती बिजली मिलेगी।