रांची : नगर विकास एवं आवास विभाग के प्रधान सचिव सुनील कुमार ने शहरों के जीवन स्तर को बेहतर बनाने के लिए बुनियादी सुविधाओं को बढ़ाने की आवश्यकता पर जोर दिया। प्रोजेक्ट भवन में आयोजित समीक्षा बैठक में उन्होंने निर्देश दिया कि नगर निकायों को शहरों के सुंदरीकरण और गरिमा बढ़ाने की जरूरत है। इसके तहत हर नागरिक को गुणवत्ता पूर्ण बुनियादी सुविधाएं प्रदान की जाएं।
प्रधान सचिव ने प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) के तहत योजनाओं की प्रगति की समीक्षा करते हुए कहा कि इस योजना के माध्यम से शहरी क्षेत्रों में घर बनवाए जाएंगे ताकि शहरों में रहने वालों की लाइफस्टाइल में सुधार हो सके। उन्होंने विशेष रूप से उन नगर निकायों पर नाराजगी जताई, जिन्होंने अब तक 70 प्रतिशत से कम कार्य पूरा किया है। उन्होंने कहा कि मार्च के अंत तक इन निकायों को अपना काम पूरा करना चाहिए। इसके अलावा उन्होंने कहा कि जिन योजनाओं के लिए राशि आवंटित की गई है, वह राशि किसी भी हाल में लैप्स नहीं होनी चाहिए।
सीवरेज के डीपीआर 15 दिन में करें तैयार
प्रधान सचिव ने कहा कि राज्य और शहरों का सम्मान उनके बुनियादी ढांचे और उपलब्ध सुविधाओं से होता है। इसलिए हर क्षेत्र आधारित विकास योजना के तहत भूमि का चयन कर समन्वय से काम किया जाए। उन्होंने यह भी कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत बिजली और पानी की उपलब्धता सुनिश्चित की जानी चाहिए। सुनील कुमार ने सीवरेज और जलापूर्ति के कामों की स्थिति पर भी चिंता जताते हुए कहा कि सिवरेज सिस्टम एक उत्कृष्ट नगरीय व्यवस्था का महत्वपूर्ण हिस्सा है। उन्होंने कहा कि संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं कि सीवरेज और सेप्टेज से संबंधित योजनाओं के डीपीआर को 15 दिनों के अंदर तैयार कर कार्य आवंटित किया जाए।
जलापूर्ति के लिए योजना बनाए
जलापूर्ति योजनाओं के लिए उन्होंने पाइप बिछाने से पहले जलशोधन संयंत्र और इंटेक वेल बनाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि इन परियोजनाओं में किसी भी प्रकार की लापरवाही या विलंब नहीं होना चाहिए। उन्होंने शेल्टर होम के विकास पर भी जोर दिया और कहा कि इन्हें आकर्षक तरीके से विकसित किया जाए ताकि लोग वहां रुकने में संकोच न करें। शेल्टर होम्स में बिजली, पानी और फर्नीचर की स्थिति को मजबूत किया जाना चाहिए। प्रधान सचिव ने स्वरोजगार को बढ़ावा देने के लिए लाभार्थियों को उचित प्रशिक्षण देने की बात की ताकि वे बड़े पैमाने पर अपने व्यवसाय को आगे बढ़ा सकें। इसके लिए सिटी मिशन मैनेजरों को जिम्मेदारी सौंपी जाएगी।
ये रहे मौजूद
बैठक में सुडा डायरेक्टर अमित कुमार, रांची नगर निगम के प्रशासक संदीप कुमार, डीएमए डायरेक्टर सत्येंद्र कुमार, अपर सचिव ज्ञानेंद्र कुमार, अपर सचिव ज्योत्सना सिंह, संयुक्त सचिव दीपक कुमार दूबे, ओएसडी विजय कुमार, जुडको के पीडीटी गोपाल, पीडीएफ अमित चक्रवर्ती और अन्य अधिकारी भी उपस्थित थे।
Read Also: Banking : मुसाबनी में BLBC बैठक और किसान ऋण मेला में 32 KCC और 12 मुद्रा ऋण आवेदन आए