दुमका : सिदो कान्हू मुर्मू विश्वविद्यालय के प्रति कुलपति डॉ विमल प्रसाद सिंह को विश्वविद्यालय के प्रभारी कुलपति बनाया गया। डॉ सिंह को कुलपति का प्रभार सात जून को राज्यपाल सह कुलाधिपति सीपी राधाकृष्णन के निर्देश पर जारी अधिसूचना पर मिला है।
एसकेएमयू की वर्तमान कुलपति डॉ सोना झरिया मिंज का कार्यकाल आठ जून को समाप्त हो गया है। नियमित कुलपति की नियुक्ति होने तक प्रतिकुलपति डॉ सिंह कुलपति अतिरिक्त प्रभार में रहेंगे। कुलपति डॉ मिंज ने प्रभारी कुलपति डॉ सिंह को पदभार सौंपा। इस अवसर पर निवर्तमान कुलपति डॉ सोना झरिया मिंज को विश्वविद्यालय में भावभीनी विदाई दी गई।