Home » Project Director Teachers Union: चप्पल से पीटने वाले बयान मामले का पटाक्षेप, परियोजना निदेशक व शिक्षक संघ में समझौता

Project Director Teachers Union: चप्पल से पीटने वाले बयान मामले का पटाक्षेप, परियोजना निदेशक व शिक्षक संघ में समझौता

by Rakesh Pandey
Project Director Teachers Union
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

रांची/Project Director Teachers Union: झारखंड शिक्षा परियोजना के निदेशक आदित्य रंजन ने विभिन्न शिक्षक संगठनों के प्रतिनिधियों को रविवार को आमंत्रित कर वार्ता की। इसमें उन्होंने शिक्षकों के सम्मान को लेकर वायरल वीडियो के संबंध में वस्तुस्थिति स्पष्ट की।

कहा कि वायरल वीडियो में आया उनका बयान उनके बचपन की एक घटना के संदर्भ में था। उन्होंने बताया कि वीडियो को उसके शुरू के हिस्से को क्रॉप करके वायरल किया गया है। इसके बावजूद अगर उनकी बात से किसी भी शिक्षक के सम्मान को चोट पहुंची है, तो वह इसके लिए खेद व्यक्त करते हैं।

इसके बाद शिक्षक संगठनों ने मांग की कि परियोजना निदेशक वायरल वीडियो की वास्तविकता से आमलोगों को अवगत कराएं। भविष्य में भाषा पर मर्यादा बनाए रखें। प्रत्येक तीन माह में शिक्षक प्रतिनिधियों के साथ बैठक कर राज्य सरकार की योजनाएं एवं उन्हें धरातल पर उतारने में आने वाली व्यावहारिक समस्याओं पर चर्चा करें। इस पर परियोजना निदेशक ने सहमति जताई।

प्राथमिक माध्यमिक एवं प्लस टू तथा झारखंड ऑफिसर टीचर्स एंड एम्पलाइज फेडरेशन के प्रतिनिधियों के साथ यह बैठक जेईपीसी के सभागार में हुई। बैठक की अध्यक्षता वरिष्ठ शिक्षक प्रतिनिधि राजेंद्र कुमार शुक्ला ने की। बैठक के समापन पर शिक्षक संगठनों के प्रतिनिधियों ने परियोजना निदेशक के इस सकारात्मक कदम की प्रशंसा करते हुए माला पहना कर शुभकामनाएं दी।

बैठक में झारखंड ऑफिसर टीचर्स एंड एम्पलाइज फेडरेशन, झारखंड राज्य माध्यमिक शिक्षक संघ, झारखंड माध्यमिक शिक्षक संघ, झारखंड प्लस टू शिक्षक संघ, झारखंड प्रगतिशील शिक्षक संघ झारखंड प्राथमिक शिक्षक संघ, अखिल झारखंड प्राथमिक शिक्षक संघ, उर्दू प्राथमिक शिक्षक संघ, राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ शहित कई संगठनों के प्रतिनिधि उपस्थित थे।

 

Read also:- tenographer Vacancy: स्टेनोग्राफर के 2 हजार से अधिक पदों पर वैकेंसी, आवेदन शुरू

Related Articles