Home » Jamshedpur School News : प्रोजेक्ट कन्या उवि माचा में मना फ्रेंडशिप डे, छात्राओं ने वृक्षों व शिक्षकों को बनाया अपना ‘मित्र’

Jamshedpur School News : प्रोजेक्ट कन्या उवि माचा में मना फ्रेंडशिप डे, छात्राओं ने वृक्षों व शिक्षकों को बनाया अपना ‘मित्र’

by Anand Mishra
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

Jamshedpur (Jharkhand) : जमशेदपुर के पटमदा प्रखंड स्थित प्रोजेक्ट कन्या उच्च विद्यालय माचा में फ्रेंडशिप डे एक अनूठे और प्रेरणादायक अंदाज में मनाया गया। विद्यालय के इको क्लब की पहल पर आयोजित इस कार्यक्रम में छात्राओं ने पेड़-पौधों और शिक्षकों के साथ दोस्ती का रिश्ता मजबूत करने का संकल्प लिया।

स्वनिर्मित बैंड से की दोस्ती की शुरुआत

इस अवसर पर, छात्राओं ने खुद से बनाए गए प्राकृतिक फ्रेंडशिप बैंड्स का इस्तेमाल किया। उन्होंने सबसे पहले 100 वृक्षों को फ्रेंडशिप बैंड बांधकर उन्हें अपना मित्र बनाया। इसके साथ ही, उन्होंने वृक्षों के संवर्धन और पर्यावरण संरक्षण की शपथ ली। इस अनोखी पहल के बाद, छात्राओं ने अपने शिक्षकों को भी बैंड बांधकर उनके साथ मित्रवत व्यवहार को मजबूत किया। उन्होंने संकल्प लिया कि वे अपनी हर बात अपने दोस्तों यानी वृक्षों और शिक्षकों के साथ साझा करेंगी।

विद्यालय की प्रधानाध्यापिका डॉ. प्रियंका झा के मार्गदर्शन में यह पूरा आयोजन किया गया। उन्होंने बताया कि सभी 100 बैंड छात्राओं ने खुद तैयार किए थे। उन्होंने कहा कि इस तरह की रोचक और प्रकृति से जुड़ी गतिविधियों के माध्यम से छात्राओं को अपनी जिम्मेदारियों को भली-भांति निभाने का पाठ पढ़ाया जाता है। उन्होंने यह भी कहा कि हम छात्रों के साथ एक दोस्त बनकर ही अनुशासन में रहते हुए सीखने का काम करते हैं। इस अवसर पर अरविंद कुमार, धनंजय कुमार, पूनम सिंह, ममिता, काजल रजक, रिंकू, ममता समेत कई अन्य शिक्षक-शिक्षिकाएं उपस्थित थे। यह कार्यक्रम छात्राओं को प्रकृति और शिक्षकों के प्रति सम्मान और जिम्मेदारी का भाव सिखाने का एक सफल प्रयास था।

Also Read : घाटशिला विधायक सह शिक्षा मंत्री रामदास सोरेन के जल्द स्वस्थ होने के लिए घाटशिला में शुरू हुई पूजा-अर्चना

Related Articles

Leave a Comment