Jamshedpur: पूर्वी सिंहभूम जिला प्रशासन की पहल प्रोजेक्ट उल्लास के अंतर्गत आगामी 7 से 9 अक्टूबर 2025 तक एपिलेप्सी (मिर्गी) कैम्प का आयोजन किया जाएगा। इस विशेष स्वास्थ्य शिविर के सफल आयोजन को लेकर उपायुक्त कर्ण सत्यार्थी ने शनिवार को स्वास्थ्य विभागीय पदाधिकारियों के साथ वर्चुअल समीक्षा बैठक की।
बैठक में उपायुक्त ने कहा कि प्रोजेक्ट उल्लास का उद्देश्य मिर्गी के मरीजों को चिन्हित कर समय पर बेहतर उपचार उपलब्ध कराना है। उन्होंने निर्देश दिया कि शिविर की लॉजिस्टिक व्यवस्था समय पर पूरी की जाए और प्रचार-प्रसार पर विशेष ध्यान दिया जाए, ताकि अधिक से अधिक मरीज इस सुविधा का लाभ उठा सकें।
इस कैम्प में नई दिल्ली स्थित एम्स से विशेषज्ञ चिकित्सक शामिल होंगे, जो न केवल मरीजों का इलाज करेंगे बल्कि जागरूकता और परामर्श भी देंगे। शिविर स्थल की घोषणा जल्द की जाएगी।
उपायुक्त ने स्पष्ट किया कि शिविर में पंजीकरण प्रक्रिया, चिकित्सकीय परामर्श, दवा वितरण और फॉलो-अप की सुव्यवस्थित व्यवस्था की जाएगी। उन्होंने कहा कि इस पहल से जिले के मरीजों को विशेष लाभ मिलेगा और समय पर इलाज संभव होगा।
वर्चुअल बैठक में सिविल सर्जन डॉ. साहिर पाल, डीआरसीएचओ डॉ. रंजीत पांडा समेत अन्य स्वास्थ्य विभागीय पदाधिकारी मौजूद थे।
Also Read: Jamshedpur News: जमशेदपुर में तीन दिवसीय राज्य स्तरीय वन खेल प्रतियोगिता का भव्य शुभारंभ