Home » प्योर इकोड्राफ्ट 350 इलेक्ट्रिक बाइक लॉन्च, फुल चार्ज में चलेगी 171 किलोमीटर

प्योर इकोड्राफ्ट 350 इलेक्ट्रिक बाइक लॉन्च, फुल चार्ज में चलेगी 171 किलोमीटर

by Rakesh Pandey
प्योर इकोड्राफ्ट 350 इलेक्ट्रिक बाइक लॉन्च
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

ऑटोमोबाइल डेस्क। अगर आप इलेक्ट्रिक बाइक या स्कूटर लेने के बारे में सोच रहे हैं, तो बाजार में एक नई इलेक्ट्रिक बाइक आई है, जो 75 किलोमीटर प्रति घंटे की स्पीड से दौड़ेगी और एक बार चार्ज करने के बाद 171 किलोमीटर का सफर तय करेगी।

प्योर इकोड्राफ्ट 350 इलेक्ट्रिक बाइक लॉन्च

टू व्हीलर मार्केट में लगातार इलेक्ट्रिक स्कूटरों की संख्या में इजाफा होता जा रहा है। इसी कड़ी में प्योर ईवी की नई ईवी मोटरसाइकिल इकोड्राफ्ट 350 लॉन्च हुई है। इसमें आरामदायक सफर के लिए सिंगल सीट दी गई है। इसके अलावा गोगोरो दिसंबर में नया ईवी स्कूटर क्रॉस ओवर लॉन्च करेगी।

प्योर ईवी प्योर इकोड्राफ्ट 350 की खूबियां
यह ईवी बाइक एक बार फुल चार्ज होने पर 171 किलोमीटर तक का सफर तय करेगी।प्योर ईवी प्योर इकोड्राफ्ट 350 में 3.5 किलो वॉट तक की लिथियम ऑयन बैटरी मिलेगी। इसमें 4 हॉर्स पावर की इलेक्ट्रिक मोटर दी गई है। यह न्यू जनरेशन की बाइक किलोमीटर प्रति घंटे तक की टॉप स्पीड देगी। इस बाइक में 40 एनएम का टॉर्क मिलेगा। इसमें तीन अलग-अलग मोड दिए गए हैं। इस बाइक में रिवर्स मोड, कोस्टिंग रीजेन, हिल-स्टार्ट असिस्ट जैसे एडवांस फीचर्स मिलेंगे। बाइक में अलॉय व्हील दिए गए हैं। यह बाइक सेफ्टी के लिए डिस्क ब्रेक के साथ लॉन्च की गई है। यह हाई स्पीड न्यू जनरेशन ईवी बाइक है।

बाइक में मिलेंगे ये फीचर्स
प्योर ईवी की इस बाइक में आपको कई सारे फीचर्स देखने को मिल जाएंगे। इसमें आपको पार्किंग असिस्ट, रिवर्स मोड और हिल स्टार्ट असिस्ट टू डाउन हिल असिस्ट दिया गया है। कंपनी की तरफ से दावा किया गया है कि स्टेट ऑफ चार्ज और स्टेट ऑफ हेल्थ के अनुसार बाइक में दी गई स्मार्ट एआई तकनीक इसकी बैटरी को लंबे समय तक सुरक्षित रखती है। कंपनी की तरफ से दावा किया जा रहा है कि अगर प्योर इकोड्राफ्ट 350 को खरीदते हैं, तो बाइक के साथ में 7000 रुपये मंथली बचा पाएंगे।

प्योर इकोड्राफ्ट 350 की कीमत
अगरर प्योर इकोड्राफ्ट 350 की कीमत की बात करें, तो इसकी एक्स शोरूम प्राइस 1,30,000 रुपये बताई जा रही है। इस कीमत में ये बाइक होंडा शाइन, हीरो स्पलेंडर और बजाज प्लेटिना जैसी कम्यूटर बाइक्स और होप ओएक्सओ जैसी इलेक्ट्रिक बाइक को टक्कर देने की तैयारी में है।

दिसंबर में लांच होगा गोगोरो क्रॉसओवर
दिसंबर 2023 में नया इलेक्ट्रिक स्कूटर गोगोरो का क्रॉसओवर लॉन्च होगा। महाराष्ट्र में इस स्कूटर का उत्पादन शुरू हो गया है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार यह ई- स्कूटर सिंगल चार्ज पर 100 किलोमीटर की ड्राइविंग रेंज देगा। इस स्कूटर में 1400 एमएम का व्हीलबेस है, जिससे संकरी जगहों से इस स्कूटर को निकालना आसान होगा। स्कूटर का ग्राउंड क्लीयरेंस 142 एमएम का दिया गया है, जिससे यह स्कूटर खराब रास्तों पर हाई परफॉमेंस देगा।

READ ALSO : स्विगी-जोमैटो की बढ़ीं मुश्किलें, मिला 500-500 करोड़ का नोटिस, जानें पूरा मामला

Related Articles