सेंट्रल डेस्क — पाकिस्तान के लिए कथित तौर पर जासूसी के आरोप में गिरफ्तार यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा के संपर्क में पुरी (ओडिशा) की एक महिला यूट्यूबर के होने का मामला सामने आया है। इस खुलासे के बाद ओडिशा पुलिस ने जांच तेज कर दी है। राज्य के कानून मंत्री पृथ्वीराज हरिचंदन ने कहा है कि अगर किसी के विदेशी खुफिया एजेंसियों से संबंध साबित होते हैं, तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
क्या है पूरा मामला?
दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने हाल ही में ज्योति मल्होत्रा को पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी ISI के लिए जासूसी करने के आरोप में गिरफ्तार किया था। पूछताछ और डिजिटल फॉरेंसिक जांच में सामने आया कि वह पाकिस्तानी एजेंटों के लगातार संपर्क में थी। पुलिस को उसके पांच मोबाइल फोन और एक लैपटॉप से करीब 13 टेराबाइट डेटा मिला है, जिसकी बारीकी से जांच की जा रही है।
इसी कड़ी में जांच एजेंसियों की नजर पुरी (ओडिशा) की एक उभरती हुई यूट्यूबर पर पड़ी, जो हाल ही में पाकिस्तान स्थित करतारपुर साहिब की यात्रा कर लौटी थी और ज्योति से संपर्क में बताई जा रही है।
पुरी यूट्यूबर से पूछताछ
पुरी निवासी यूट्यूबर से ओडिशा पुलिस ने पूछताछ की, जिसमें अभी तक कोई पुख्ता सबूत नहीं मिले हैं। हालांकि, उसकी सोशल मीडिया गतिविधियों, कॉल रिकॉर्ड्स और अंतरराष्ट्रीय यात्राओं की जांच की जा रही है। यूट्यूबर ने खुद को निर्दोष बताया है और पॉलीग्राफ टेस्ट (Lie Detector Test) कराने पर भी सहमति जताई है।
कानून मंत्री का सख्त संदेश
ओडिशा के कानून मंत्री पृथ्वीराज हरिचंदन ने मीडिया से बात करते हुए कहा, ‘पुरी यूट्यूबर को लेकर जांच चल रही है। अगर किसी तरह का सीधा कनेक्शन या जासूसी से जुड़ा सबूत मिलता है तो सख्त कार्रवाई की जाएगी। देश की सुरक्षा के साथ कोई समझौता नहीं किया जाएगा।’
मंदिर सुरक्षा पर भी सतर्कता
इस मामले के बाद पुरी के श्री जगन्नाथ मंदिर की सुरक्षा पर भी विशेष ध्यान दिया जा रहा है। राज्य सरकार ने मंदिर परिसर में एंटी-ड्रोन तकनीक लगाने की योजना बनाई है, ताकि किसी भी तरह की जासूसी या अनधिकृत फोटोग्राफी को रोका जा सके।
सोशल मीडिया पर चिंता
ज्योति मल्होत्रा के मामले ने एक बार फिर सोशल मीडिया पर एक्टिव यूट्यूबर्स और इन्फ्लुएंसर्स की सुरक्षा, नैतिक जिम्मेदारी और डिजिटल विवेक को लेकर गंभीर सवाल खड़े किए हैं। सरकार और सुरक्षा एजेंसियों की नजर अब इस क्षेत्र में ज्यादा सतर्कता से रखी जा रही है।