Home » Jamshedpur East MLA Meet SSP : जमशेदपुर पूर्वी की विधायक पूर्णिमा साहू SSP से मिलीं, विधि-व्यवस्था, ट्रैफिक व नशाखोरी पर जताई चिंता

Jamshedpur East MLA Meet SSP : जमशेदपुर पूर्वी की विधायक पूर्णिमा साहू SSP से मिलीं, विधि-व्यवस्था, ट्रैफिक व नशाखोरी पर जताई चिंता

* मांग पत्र सौंपा, क्षेत्र में शांति, सुरक्षा व कानून व्यवस्था सुदृढ़ करने की दिशा में ठोस कदम उठाने की मांग...

by Anand Mishra
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

Jamshedpur (Jharkhand) : पूर्वी विधानसभा क्षेत्र की विधायक पूर्णिमा साहू ने अपने क्षेत्र में बढ़ती विधि-व्यवस्था की समस्याओं को लेकर बुधवार को जमशेदपुर के वरीय पुलिस अधीक्षक पीयूष पांडेय से औपचारिक मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने SSP को एक मांग पत्र सौंपा और क्षेत्र में शांति, सुरक्षा एवं कानून व्यवस्था सुदृढ़ करने की दिशा में ठोस कदम उठाने की मांग की।

थानेदारों के सरकारी नंबर पर उठे सवाल

विधायक ने मांग पत्र में कहा कि कई थाना प्रभारी अपने सरकारी मोबाइल नंबर का इस्तेमाल खुद न कर अधीनस्थों को सौंप देते हैं, जिससे आपात स्थिति में आम जनता का उनसे सीधा संवाद बाधित होता है। साथ ही, कई थानों के लैंडलाइन नंबर निष्क्रिय पड़े हैं, जिससे पुलिस तक पहुंचना मुश्किल होता है।

टाइगर मोबाइल और ट्रैफिक व्यवस्था में सुधार की मांग

उन्होंने टाइगर मोबाइल की नियमित गश्ती और उनके समय-समय पर थाना स्थानांतरण की मांग की। इसके साथ ही ट्रैफिक पुलिस को सिर्फ हेलमेट जांच तक सीमित न रहकर ट्रैफिक जाम, सुगम आवागमन और सड़क सुरक्षा पर भी सक्रिय भूमिका निभाने को कहा।

सड़क किनारे अवैध पार्किंग से जाम और हादसों का खतरा

विधायक पूर्णिमा साहू ने बताया कि साकची, बारीडीह, बिरसानगर, टेल्को, गोलमुरी, सिदगोड़ा और खड़ंगाझार जैसे प्रमुख बाजार क्षेत्रों में बसों, ट्रकों और ट्रेलरों की अवैध पार्किंग से भारी ट्रैफिक जाम और दुर्घटनाएं हो रही हैं। उन्होंने ऐसे वाहनों के विरुद्ध नियमित कार्रवाई की मांग की।

संवेदनशील स्थानों पर गश्त और छात्र सुरक्षा पर विशेष जोर

विधायक ने कहा कि बाजार क्षेत्रों में पुलिस पेट्रोलिंग की कमी के कारण आपराधिक गतिविधियों की संभावना बढ़ रही है। साथ ही, स्कूल-कॉलेज के पास छुट्टी के समय असामाजिक तत्वों की गतिविधियां बढ़ जाती हैं, जिससे छात्र-छात्राओं की सुरक्षा खतरे में पड़ती है। उन्होंने वहां विशेष निगरानी और गश्त की मांग की।

नशे के खिलाफ विशेष अभियान चलाने की मांग

पूर्णिमा साहू ने खुलासा किया कि शहर के कई इलाकों में खुलेआम नशाखोरी और नशा व्यापार चल रहा है, जिससे युवा पीढ़ी और स्कूली बच्चे बुरी तरह प्रभावित हो रहे हैं। उन्होंने स्ट्रीट फूड जोन और सार्वजनिक स्थानों पर नशा सेवन पर सख्ती से रोक लगाने की मांग की। साथ ही, नशे के खिलाफ विशेष अभियान चलाकर दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की बात कही।

SSP ने दिए त्वरित कार्रवाई के संकेत

मुलाकात के दौरान विधायक प्रतिनिधि गुंजन यादव भी उपस्थित रहे। SSP पीयूष पांडेय ने विधायक द्वारा उठाए गए सभी बिंदुओं को गंभीरता से सुनते हुए शीघ्र ठोस कार्रवाई का आश्वासन दिया। उन्होंने कहा कि पुलिस विभाग आमजन की सुरक्षा के लिए प्रतिबद्ध है और सभी समस्याओं के समाधान की दिशा में जल्द जरूरी कदम उठाए जाएंगे।

Related Articles