Home » QUAD Summit: भारत ने खरीदे MQ9B ड्रोन, दुश्मन की हर हरकत पर अब भारत की होगी नजर

QUAD Summit: भारत ने खरीदे MQ9B ड्रोन, दुश्मन की हर हरकत पर अब भारत की होगी नजर

रक्षा सहयोग पर केंद्रित इस बैठक में पीएम मोदी और जो बाइडेन ने कई अहम समझौतों पर चर्चा की। इस समझौते के तहत भारत ने अमेरिका से 31 MQ-9B ड्रोन की खरीदारी की। इन एडवांस्ड ड्रोन्स से भारत की इंटेलिजेंस, सर्विलांस, और रिकोनाइसेंस (ISR) क्षमताएं बढ़ेंगी।

by Priya Shandilya
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तीन दिवसीय अमेरिका दौरे पर यहां। पीएम ने शनिवार को यहां अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन से मुलाकात की और क्वाड शिखर सम्मेलन (QUAD Summit) में भाग लिया। क्वाड में शामिल तीनों देशों अमेरिका, ऑस्ट्रेलिया और जापान ने हिंद महासागर क्षेत्र में भारत की भूमिका को मजबूत करने के लिए नरेंद्र मोदी की तारीफ की।

राष्ट्रपति जो बाइडेन ने भारत की तारीफ करते हुए कहा कि अमेरिका को हिंद महासागर क्षेत्र में भारत के अनुभव और नेतृत्व से बहुत कुछ सीखना है। क्वाड समिट के बाद पीएम मोदी राष्ट्रपति बाइडेन के डेलावेयर के ग्रीनविल स्थित उनके घर गए। पीएम मोदी ने अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन के साथ एक अहम द्विपक्षीय भी की। इस बैठक में भारत ने अमेरिका के साथ मेगा डील की है जिसमें भारत ने आकाश और समुद्र की सुरक्षा के लिए अमेरिका से एमक्यू-9बी ड्रोन खरीदा है।

इन मुद्दों पर भारत-अमेरिका का समझौता

रक्षा सहयोग पर केंद्रित इस बैठक में पीएम मोदी और जो बाइडेन ने कई अहम समझौतों पर चर्चा की। इस समझौते के तहत भारत ने अमेरिका से 31 MQ-9B ड्रोन की खरीदारी की। इन एडवांस्ड ड्रोन्स से भारत की इंटेलिजेंस, सर्विलांस, और रिकोनाइसेंस (ISR) क्षमताएं बढ़ेंगी। प्रधानमंत्री मोदी और अमेरिकी राष्ट्रपति ने कोलकाता में एक नए सेमीकंडक्टर फैब्रिकेशन प्लांट स्थापित करने पर चर्चा की।

पीएम मोदी और जो बाइडेन ने इंडिया-अमेरिका डिफेंस इंडस्ट्रियल कोऑपरेशन रोडमैप पर चर्चा की जो कि सराहनीय है। इस रोडमैप के तहत जेट इंजन, गोला-बारूद और ग्राउंड मोबिलिटी सिस्टम जैसे भारी एक्वीपमेंट्स और हथियारों का निर्माण किया जाता है। भारत में रक्षा संबंधी उद्योगों को बढ़ावा देने के लिए पीएम मोदी ने MRO सेक्टर में जीएसटी की दरों को 5 फीसदी कर दिया है। लॉकहीड मार्टिन और टाटा एडवांस्ड सिस्टम्स ने भारत में C-130J सुपर हरक्यूलिस विमान के लिए MRO सुविधा स्थापित करने के लिए एक ऐतिहासिक समझौता हुआ है।

2023 में शुरू की गई इंडिया-यूएस डिफेंस एक्सलरेशन इकोसिस्टम (INDUS-X) ने सरकारों, व्यवसायों और शैक्षणिक संस्थानों के बीच सहयोग को बढ़ावा दिया है, और दोनों नेताओं ने बैठक में इसे और बढ़ाने का वादा किया है। भारत द्वारा अब तक आयोजित किए गए TIGER TRIUMPH 2024 से जॉइंट मिलिट्री एक्सरसाइज की दिशा में सहयोग को और गहरा करने की जरूरत पर बातचीत हुई। दोनों नेताओं ने एडवांस डिफेंस क्षेत्र सहति साइबर एंड स्पेस क्षेत्र में सहयोग बढ़ाने पर भी चर्चा की।

अगला क्वाड समिट भारत में

व्हाइट हाउस की एक प्रेस विज्ञप्ति में कहा गया है कि अगले क्वाड लीडर्स शिखर सम्मेलन की मेजबानी 2025 में भारत द्वारा की जाएगी। इसके अलावा, मुंबई 2025 में एक क्वाड क्षेत्रीय बंदरगाह और परिवहन सम्मेलन की मेजबानी कर सकता है।

Related Articles