Home » RANCHI NEWS: आतंकवाद पर झामुमो ने साधी चुप्पी, बीजेपी प्रवक्ता ने साधा निशाना

RANCHI NEWS: आतंकवाद पर झामुमो ने साधी चुप्पी, बीजेपी प्रवक्ता ने साधा निशाना

by Vivek Sharma
RAFIA NAAZ
WhatsApp Group Join Now
Instagram Follow Now

RANCHI (JHARKHAND): भाजपा प्रदेश प्रवक्ता राफिया नाज ने झारखंड मुक्ति मोर्चा पर तीखा हमला करते हुए आतंकवाद, मणिपुर विकास और भारत-पाक क्रिकेट जैसे विषयों पर उनकी चुप्पी व टिप्पणियों की कड़ी आलोचना की है। उन्होंने सवाल उठाया कि झारखंड में आतंकवादी गतिविधियों से जुड़े व्यक्तियों की गिरफ्तारी के मामलों में जेएमएम मौन क्यों है। उन्होंने कहा कि जब झारखंड से लगातार आतंकी संगठनों से संबंध रखने वाले लोगों की गिरफ्तारी हो रही है, तब जेएमएम और उसके सहयोगी दल कोई स्पष्ट प्रतिक्रिया क्यों नहीं देते? उन्होंने इसे राष्ट्र की सुरक्षा का प्रश्न बताते हुए जनता के सामने जवाबदेही की मांग की। साथ ही दोहराया कि भाजपा आतंकवाद पर कोई समझौता नहीं करेगी।

भारत-पाक संबंधों पर भी घेरा

भारत-पाक क्रिकेट संबंधों को लेकर दिए गए जेएमएम के बयानों पर भी राफिया ने प्रतिक्रिया दी। उन्होंने स्पष्ट किया कि भारत और पाकिस्तान के बीच द्विपक्षीय क्रिकेट संबंध पूरी तरह बंद हैं। केवल आईसीसी या एसीसी द्वारा आयोजित बहुपक्षीय टूर्नामेंट में ही भारत खेलता है, वह भी नियमों के तहत बाध्य होकर। उन्होंने जेएमएम को याद दिलाया कि भारत हर मैदान में पाकिस्तान को धूल चटाता आया है चाहे वह युद्ध हो या खेल।

आरोपों को बताया नींदनीय

मणिपुर मुद्दे पर जेएमएम द्वारा भाजपा सरकार पर लगाए गए आरोपों को राफिया ने निंदनीय बताया। उन्होंने कहा कि मणिपुर में पिछले 9 वर्षों में जो विकास हुआ है, वह जेएमएम और कांग्रेस को हजम नहीं हो रहा। उन्होंने केंद्र सरकार की उपलब्धियों का उल्लेख करते हुए कहा कि जिरीबाम इम्फाल रेल परियोजना, इम्फाल–मोरह एशियन हाईवे-1 का उन्नयन, इम्फाल अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे का आधुनिकीकरण, डिजिटल इंडिया, जनधन योजना और यूपीआई के जरिए नागरिकों को बैंकिंग प्रणाली से जोड़ना और जेएनआईएमएस जैसे संस्थानों के माध्यम से स्वास्थ्य व शिक्षा के क्षेत्र में व्यापक सुधार हो रहे है।

कांग्रेस ने उत्तर-पूर्व को वोट बैंक समझा

राफिया ने कहा कि कांग्रेस के शासन में मणिपुर उपेक्षा, हिंसा और असुरक्षा का प्रतीक था। उन्होंने आरोप लगाया कि कांग्रेस ने उत्तर-पूर्व को केवल वोट बैंक के रूप में इस्तेमाल किया और कभी भी वास्तविक विकास की चिंता नहीं की।

READ ALSO: RANCHI NEWS: शहर में सफाई का हाल जानने उतरे नगर प्रशासक, स्वच्छता और जनसुविधाओं को लेकर दिया ये निर्देश

Related Articles