Jamshedpur : झारखंड के गोड्डा जिला में बरहेट विधानसभा क्षेत्र के सुंदरपहाड़ी इलाके में एक किशोरी के साथ हुए गैंगरेप की घटना ने राज्य भर में आक्रोश का माहौल पैदा कर दिया है। झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन बरहेट से ही विधायक हैं। इस वजह से इस घटना ने झारखंड में राजनीतिक तूफान खड़ा कर दिया है। इस घटना पर जमशेदपुर में पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास ने सोमवार को कड़ी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा कि जब एक आदिवासी मुख्यमंत्री के शासन में ही आदिवासी बेटियां सबसे ज्यादा असुरक्षित हैं, तो यह राज्य की स्थिति को बयां करता है।

महिला सुरक्षा पर सरकार संवेदनहीन: रघुवर दास
रघुवर दास ने सवाल उठाया कि इस जघन्य अपराध को दबाने की कोशिश आखिर किसके इशारे पर हुई। उन्होंने कहा कि जब मुख्यमंत्री के विधानसभा क्षेत्र में ही बेटियों की सुरक्षा नहीं हो पा रही है, तो राज्य के अन्य जिलों की स्थिति की कल्पना करना मुश्किल नहीं है। उन्होंने बीते समय की कुछ घटनाओं का भी उल्लेख किया, जिनमें बोकारो के ललपनिया में एक आदिवासी महिला से दुष्कर्म की कोशिश, साहिबगंज में रुबिका पहाड़िया की हत्या, और सिमडेगा, गुमला, गोड्डा, खूंटी, तथा रांची में महिलाओं पर बढ़ते अत्याचार शामिल हैं।
फास्ट ट्रैक कोर्ट और मुआवजे की मांग
रघुवर दास ने मांग की कि इस मामले की सुनवाई फास्ट ट्रैक कोर्ट में हो और दोषियों को कड़ी सजा दी जाए। साथ ही, पीड़िता को झारखंड पीड़ित सहायता योजना के तहत चार लाख रुपये मुआवजा दिए जाने की बात कही। उन्होंने मुख्यमंत्री से यह भी सवाल किया कि वे आखिर किसके दबाव में चुप हैं और इस संवेदनशील मुद्दे पर मौन क्यों साधे हुए हैं।
Read Also- Jamshedpur Traffic Police : यातायात पुलिस के व्यवहार को लेकर बढ़ रहा आक्रोश, भाजयुमो ने SSP को सौंपा ज्ञापन