नयी दिल्ली। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष Rahul Gandhi ने शुक्रवार को आरोप लगाया कि संसद के हालिया शीतकालीन सत्र में विपक्ष के 146 सांसदों को निलंबित करके न सिर्फ उनका अपमान किया गया, बल्कि देश की 60 प्रतिशत जनता का मुंह बंद कर दिया गया। उन्होंने सांसदों के निलंबन के खिलाफ जंतर-मंतर पर आयोजित विपक्षी दलों के विरोध-प्रदर्शन में यह भी कहा कि लड़ाई नफरत और मोहब्बत के बीच है।
भारतीय जनता पार्टी जितनी नफरत फैलाएगी, इंडिया गठबंधन उतनी ही मोहब्बत, भाईचारा और एकता फैलाएगा। Rahul Gandhi ने कहा कि इंडिया गठबंधन पूरी तरह से एकजुट है। उन्होंने कहा कि लोकसभा की दर्शक दीर्घा से सदन में दो युवकों का कूदना सुरक्षा में चूक जरूर है, लेकिन इसका कारण बेरोजगारी है।
निलंबित सांसद सिर्फ व्यक्ति नहीं, हिंदुस्तान की जनता की आवाज हैं : Rahul Gandhi
Rahul Gandhi का कहा कि निलंबित सांसद सिर्फ व्यक्ति नहीं, बल्कि वे हिंदुस्तान की जनता की आवाज हैं। आपने (सरकार) सिर्फ (लगभग) 150 सांसदों का अपमान नहीं किया है, बल्कि 60 प्रतिशत जनता का मुंह बंद किया है। सदन में तख्तियां लहराने और नारे लगाने के आरोप में शीतकालीन सत्र में कुछ दिनों के भीतर ही 146 सांसदों को लोकसभा और राज्यसभा से निलंबित कर दिया गया था।
इनमें से ज्यादातर सदस्यों को शीतकालीन सत्र की शेष अवधि के लिए निलंबित किया गया था और सत्र समाप्ति के बाद उनका निलंबन भी स्वत: ही समाप्त हो चुका है। लेकिन कुछ सदस्यों के मामले को विशेषाधिकार समिति के विचारार्थ भेजा गया था और समिति की रिपोर्ट आने तक उनका निलंबन जारी रहेगा।
शीतकालीन सत्र अनिश्चितकाल के लिए स्थगित
शीतकालीन सत्र के लिए दोनों सदनों की बैठक गुरुवार को अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दी गई। विपक्षी गठबंधन इंडियन नेशनल डेवलपमेंटल इन्क्लूसिव अलायंस (इंडिया) के सांसद 13 दिसंबर को संसद की सुरक्षा में हुई चूक की घटना को लेकर गृह मंत्री अमित शाह से बयान की मांग कर रहे थे। पर भापजा इसका जवाब देना उचित नहीं समझा।
सांसदों के प्रदर्शन के मद्देनजर दिल्ली की सुरक्षा कड़ी
संसद के दोनों सदनों से विपक्षी सदस्यों के निलंबन के खिलाफ विपक्षी गठबंधन इंडिया के विरोध-प्रदर्शन के मद्देनजर शुक्रवार को संसद और जंतर मंतर के आसपास कड़े सुरक्षा इंतजाम किए गए थे। पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि इन क्षेत्रों में कई सुरक्षाकर्मियों को तैनात किया गया है और अवरोधक भी लगाए गए हैं। उन्होंने कहा कि क्षेत्र में यातायात की सुचारू आवाजाही के लिए पर्याप्त इंतजाम किए गए हैं और सुरक्षा कर्मियों को तैनात किया गया है।
READ ALSO : Terrorist Attack : पांच जवान शहीद, मौके पर पहुंची एनआईए की टीम