Home » Chaibasa Rahul Gandhi Case : मानहानि मामले में राहुल गांधी को 6 अगस्त को चाईबासा कोर्ट में होना होगा हाजिर, प्रदेश कांग्रेस में मची हलचल

Chaibasa Rahul Gandhi Case : मानहानि मामले में राहुल गांधी को 6 अगस्त को चाईबासा कोर्ट में होना होगा हाजिर, प्रदेश कांग्रेस में मची हलचल

Chaibasa News: यह मामला अब पूरी तरह न्यायालय के अधीन है, और आगे कोर्ट जो भी निर्णय देगी, उसका सम्मानपूर्वक पालन किया जाएगा।

by Reeta Rai Sagar
rahul-gandhi-jharkhand-high-court-non-bailable-warrant-2025
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

Chaibasa Rahul Gandhi Case: करीब दो साल से चाईबासा कोर्ट की पेशी से बच रहे कांग्रेस नेता राहुल गांधी को अब 6 अगस्त को अदालत में हाजिर होना ही पड़ेगा। मानहानि के एक मामले में अदालत ने पिछली सुनवाई के दौरान उनके वकील से सीधे पेशी की तारीख पूछकर यह दिन तय किया था। अब यह तारीख नजदीक आ चुकी है और प्रदेश कांग्रेस में इसे लेकर भारी हलचल देखी जा रही है।

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राजेश ठाकुर खुद पिछले दिनों चाईबासा आए थे। बताया जा रहा है कि वे राहुल गांधी की कोर्ट में पेशी को लेकर सभी जरूरी तैयारी का जायजा ले कर गए हैं। यह मामला अब सिर्फ कानूनी नहीं बल्कि राजनीतिक दृष्टिकोण से भी काफी महत्वपूर्ण हो गया है।

इस बीच, राहुल गांधी पर मानहानि का केस दर्ज कराने वाले प्रताप कटिहार ने मीडिया से बातचीत में कहा कि किसी भी बड़े नेता को अदालत के बुलावे पर इस तरह टाल-मटोल नहीं करनी चाहिए। उन्होंने कहा कि “कोर्ट एक संवैधानिक संस्था है और उसका सम्मान सभी को करना चाहिए। यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि राहुल गांधी जैसे वरिष्ठ नेता अब तक पेश नहीं हुए।”

प्रताप कटिहार ने उम्मीद जताई कि 6 अगस्त को राहुल गांधी अदालत में जरूर उपस्थित होंगे और अपना पक्ष पेश करेंगे। साथ ही उन्होंने सभी नेताओं से आग्रह किया कि वे अपनी बातों को शालीनता से रखें और दूसरों के सम्मान का ध्यान रखें।

उन्होंने स्पष्ट किया कि यह मामला अब पूरी तरह न्यायालय के अधीन है, और आगे कोर्ट जो भी निर्णय देगी, उसका सम्मानपूर्वक पालन किया जाएगा।

Also Read: JCECEB : 1 जुलाई से शुरू हाेनी थी कक्षाएं, लेकिन 4 अगस्त तक बीएड प्रवेश परीक्षा परिणाम भी जारी नहीं कर सका जेसीईसीईबी

Related Articles

Leave a Comment