49
चाईबासा : भाजपा जिला अध्यक्ष संजय पांडे ने कहा कि भाजपा जिला महामंत्री प्रताप कटियार के द्वारा दायर मानहानि मामले की सुनवाई बुधवार को चाईबासा एमपी/एमएलए न्यायालय में हुई। यह मामला कांग्रेस नेता राहुल गांधी के वर्ष 2018 में दिए गए विवादित बयान — “कोई भी हत्यारा कांग्रेस में गृह मंत्री नहीं बन सकता, जैसा कि भाजपा में हुआ” — से संबंधित है। न्यायालय में राहुल गांधी को सशरीर उपस्थित होना पड़ा। न्यायालय ने उन्हें जमानत दी, किंतु उन्होंने अपने ही बयान से पलटते हुए कहा कि उन्होंने ऐसा कभी कहा ही नहीं। भाजपा यह स्पष्ट करना चाहती है कि राहुल गांधी की आदत बन चुकी है बेतुकी और आधारहीन बयानबाज़ी करना और बाद में मुकर जाना। हाल ही में न्यायालयों ने उन्हें कई मामलों में फटकार लगाई है, जिनमें—
मानहानि से जुड़े मामले,
संसद की कार्यवाही में अनुचित व्यवहार, और चुनावी भाषणों में भ्रामक तथ्यों का प्रयोग आदि विशेष रूप से उल्लेखनीय हैं। वर्तमान में वे अनेक मामलों में केवल जमानत पर चल रहे हैं।
यह साफ़ दर्शाता है कि उनकी राजनीति झूठ और भ्रम फैलाने पर आधारित है। देश की जनता अब उनके इस दोहरे चरित्र और गैर-जिम्मेदाराना राजनीति से पूरी तरह वाक़िफ़ हो चुकी है। भाजपा मानती है कि यह मुक़दमा सत्य और न्याय की जीत की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है और झूठ व बेबुनियाद आरोपों की राजनीति का पटाक्षेप करेगा। जनता का विश्वास न्यायालय और न्याय व्यवस्था पर अटल है।