Home » राहुल ने प्रियंका के लिए छोड़ी वायनाड सीट, नामांकन दाखिल करने के साथ शुरू हुई राजनीतिक पारी

राहुल ने प्रियंका के लिए छोड़ी वायनाड सीट, नामांकन दाखिल करने के साथ शुरू हुई राजनीतिक पारी

प्रियंका ने बुधवार को वायनाड उपचुनाव के लिए अपना नामांकन पर्चा भी दाखिल कर दिया है। इस मौके पर सोनिया गांधी, राहुल गांधी और मल्लिकार्जुन खरगे समेत कई नेता मौजूद रहे।

by Reeta Rai Sagar
WhatsApp Group Join Now
Instagram Follow Now

सेंट्रल डेस्क। कांग्रेस सांसद राहुल गांधी द्वारा केरल के वायनाड सीट से इस्तीफा देने के बाद से ही यह चर्चा थी कि इस सीट पर उनकी बहन प्रियंका गांधी वाड्रा चुनाव लड़ेंगी।। इस खबर को स्पष्ट करते हुए गांधी परिवार की बेटी प्रियंका गांधी पहली बार चुनाव लड़ने जा रही है। प्रियंका वायनाड की सीट से चुनाव लड़ेंगी। बीजेपी की ओर से वायनाड की सीट पर बाबा हरिदास चुनाव लड़ेंगी और लेफ्ट की ओर से सत्या मुकेरी चुनावी मैदान में है।

नामांकन में सोनिया, राहुल और खरगे समेत कई नेता शामिल
प्रियंका ने बुधवार को वायनाड उपचुनाव के लिए अपना नामांकन पर्चा भी दाखिल कर दिया है। इस मौके पर सोनिया गांधी, राहुल गांधी और मल्लिकार्जुन खरगे समेत कई नेता मौजूद रहे। मंगलवार की शाम को ही कांग्रेस जनरल सेक्रेटरी प्रियंका अपनी मां सोनिया गांधी के साथ वायनाड पहुंच गई थी। इसके बाद प्रियंका वहां रोड शो भी करने वाली है। रोड शो के बाद प्रियंका वायनाड की जनता को संबोधित करेंगी।

प्रियंका वायनाड में एक चैंपियन साबित होंगी- राहुल गांधी

वायनाड उपचुनाव प्रियंका की राजनीतिक शुरूआत है। राहुल गांधी ने उत्तर प्रदेश के रायबरेली लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र का चुनाव किया और प्रियंका के पॉलिटिकल डेब्यू के लिए वायनाड की सीट को छोड़ दिया। प्रियंका के नॉमिनेशन पर भरोसा जताते हुए राहुल ने कहा कि प्रियंका वायनाड में एक चैंपियन साबित होंगी और संसद में एक शक्तिशाली आवाज बनकर उभरेंगी।

राहुल ने X पर लिखा कि “वायनाड की जनता मेरे दिल में”
आगे राहुल ने एक्स पर लिखा कि वायनाड की जनता मेरे दिल में अलग स्थान रखती है और उनके लिए प्रियंका से बेहतर कोई प्रतिनिधि नहीं हो सकता है। वायनाड की जनता से अपील करते हुए राहुल ने कहा कि 23 अक्तूबर को जब प्रियंका नामांकन दाखिल करें, तो हमारे साथ जुड़ें। आइए मिलकर सुनिश्चित करें कि वायनाड का प्यार के साथ प्रतिनिधित्व हमेशा जारी रहेगा।

नामांकन दाखिल के बाद प्रियंका राहुल के साथ करेंगी रोड शो

प्रियंका चुनावी मैदान में किसी भी प्रकार का रिस्क नहीं लेना चाहती। इसलिए राजनीति के दांव-पेंच सीखने के लिए सोमवार को उन्होंने चुनावी रणनीति पर चर्चा के लिए मल्लिकार्जुन खरगे के साथ बैठक की। नामांकन दाखिल होने के बाद प्रियंका राहुल के साथ कलपेट्टा, न्यू बस स्टैंड से रोड शो करेंगी।

Related Articles