Home » राहुल को मिला डिफेंस, तो कंगना को मिला कम्युनिकेशन

राहुल को मिला डिफेंस, तो कंगना को मिला कम्युनिकेशन

कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने रक्षा संबंधी स्थायी समिति की अपनी सदस्यता को बनाये रखा। इस बार समिति के गठन में बीजेपी सांसद कंगना रनौत को भी जगह मिली। कंगना को सूचना प्रौद्योगिकी या आईटी समिति में नियुक्त किया गया।

by Reeta Rai Sagar
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

सेंट्रल डेस्क। संसद ने गुरुवार को 24 प्रमुख समितियों का गठन किया और साथ ही स्थायी समितियों का पुनर्गठन किया गया। इस बार पार्टी लाइन से परे प्रमुख राजनीतिक नेताओं को महत्वपूर्ण भूमिकाएं दी गई है। जिसमें विपक्ष के नेता राहुल गांधी को संसद के रक्षा पैनल और मंडी से सांसद कंगना रनौत (Kangana Ranaut) को संचार और IT पैनल का कार्यभार दिया गया है। संसदीय मामलों में कंगना की पहली आधिकारिक भूमिका है।

कांग्रेस को मिली चार समितियों की अध्यक्षता, विदेश मामले भी शामिल


समिति की अध्यक्षता बीजेपी सांसद राधा मोहन संभालेंगे। इसी कड़ी में BJP सांसद निशिकांत दुबे को संचार एवं सूचना प्रोद्दौगिकी की अध्यक्षता सौंपी गई है। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह को महिला, शिक्षा, युवा और खेल मामलों संसदीय समिति का कार्यभार दिया गया। कांग्रेस को चार समितियों की अध्यक्षता मिली है। इनमें विदेश मामलों की समिति भी शामिल है, जिसकी अध्यक्षता शशि थरूर करेंगे। स्वास्थ्य मामलों की समिति की अध्यक्षता समाजवादी पार्टी के नेता राम गोपाल यादव करेंगे।

समिति में यूपीए अध्यक्ष सोनिया गांधी का नाम शामिल नहीं

रामायण में भगवान राम का किरदार निभाने वाले अभिनेता अरूण गोविल, कांग्रेस सांसद शशि थरूर के साथ मिलकर विदेश मामलों का जिम्मा संभालेंगे। वित्त मामलों पर संसदीय समिति की अध्यक्षता बीजेपी सांसद भर्तृहरि महताब करेंगे। समिति में यूपीए अध्यक्ष सोनिया गांधी को कोई भी स्थान नहीं दिया गया है।

सुनील तटकरे को बनाया गया पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस समिति का प्रमुख

TDP और JDU समेत बीजेपी के कई सहयोगी दल के साथ-साथ शिवसेना और NCP को भी प्रमुख समितियों का नेतृत्व सौंपा गया है। लोकसभा में राकंपा के इकलौते सदस्य सुनील तटकरे को पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस समिति का प्रमुख बनाया गया है।

Related Articles