चक्रधरपुर : Rail News। दक्षिण पूर्व-मध्य रेलवे के बिलासपुर मंडल में चापा-झारसुगुडा तीसरी और चौथी लाइन विद्युतीकरण कार्य के तहत रायगढ़ स्टेशन पर चौथी लाइन कनेक्टिविटी की शुरुआत होने जा रही है। इस संयुक्त प्री-एनआई/एनआई कार्य की वजह से चक्रधरपुर रेल मंडल से गुजरने वाली लंबी दूरी की 8 ट्रेनों का समय 2 और 3 सितंबर 2025 को बदला जाएगा। यात्रियों को इन ट्रेनों के घंटों लेट होने के कारण परेशानी झेलनी पड़ेगी।
ये ट्रेनें रिशेड्यूल होकर चलेंगी
- 2 सितंबर को पुरी से रवाना होने वाली 18477 पुरी-योगनगरी ऋषिकेश उत्कल एक्सप्रेस 6 घंटे 30 मिनट लेट होगी।
- 3 सितंबर को हावड़ा से रवाना होने वाली 12262 हावड़ा-छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस दुरंतो एक्सप्रेस 6 घंटे लेट चलेगी।
- 2 सितंबर को आरा से रवाना होने वाली 13288 आरा-दुर्ग साउथ बिहार एक्सप्रेस 4 घंटे लेट रवाना होगी।
- 3 सितंबर को पुरी से रवाना होने वाली 20472 पुरी-श्री गंगानगर सुपरफास्ट एक्सप्रेस 3 घंटे 30 मिनट लेट होगी।
- 2 सितंबर को योगनगरी ऋषिकेश से रवाना होने वाली 18478 योगनगरी ऋषिकेश-पुरी उत्कल एक्सप्रेस 6 घंटे 30 मिनट लेट होगी।
- 3 सितंबर को दुर्ग से रवाना होने वाली 13287 दुर्ग-आरा साउथ बिहार एक्सप्रेस 6 घंटे 30 मिनट लेट चलेगी।
- 2 सितंबर को चर्लपल्ली से रवाना होने वाली 17007 चर्लपल्ली-दरभंगा एक्सप्रेस 2 घंटे 30 मिनट लेट होगी।
- 2 सितंबर को इंदौर से रवाना होने वाली 20917 इंदौर-पुरी हमसफर एक्सप्रेस 6 घंटे 30 मिनट लेट रवाना होगी।
यात्रियों को चेतावनी
रेलवे ने यात्रियों से अपील की है कि वे अपनी यात्रा से पहले ट्रेनों का अपडेट चेक कर लें, ताकि स्टेशन पर अनावश्यक इंतजार से बचा जा सके।