Home » Ranchi Train: रांची से एर्नाकुलम के बीच चली जनरल कोच वाली स्पेशल ट्रेन

Ranchi Train: रांची से एर्नाकुलम के बीच चली जनरल कोच वाली स्पेशल ट्रेन

by Rakesh Pandey
Dhanbad Anand Vihar Train
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

रांची. झारखंड के रेल यात्रियों के लिए अच्छी खबर है। रेलवे (Railway) ने रांची (Ranchi Train) के हटिया से एर्नाकुलम के बीच ट्रेन चलायी है। यह स्पेशल ट्रेन पूरी तरह से अनारक्षित है। इसमें एक भी रिजर्वेशन वाला बोगी नहीं होगा।

Ranchi Train: रेलवे ने समय पर जारी नहीं किया टाइम टेबल

हालांकि, रेलवे ने यात्रियों की सुविधा के लिए हटिया से ट्रेन चलाने की घोषणा तो कर दी, लेकिन इसका टाइम टेबल समय से जारी नहीं किया गया। इसके कारण यात्री समय पर इस (Ranchi Train) ट्रेन में नहीं चढ़ पाए, क्योंकि लोगों के पास ट्रेन चलाए जाने की जानकारी ही नहीं थी।

26 दिसंबर को हटिया स्टेशन से खुली ट्रेन

मालूम हो कि 06132 हटिया-एर्नाकुलम अनारक्षित स्पेशल ट्रेन 26 दिसंबर को रांची (Ranchi Train) के हटिया स्टेशन से खुली। ट्रेन सुबह में साढ़े ग्यारह बजे हटिया स्टेशन से एर्नाकुलम के लिए रवाना हुई, जो गुरुवार को 6.30 बजे एर्नाकुलम पहुंचेगी। इस स्पेशल ट्रेन में 23 कोच हैं, जो जनरल कोच हैं। इसके कारण यात्री सामान्य टिकट लेकर इस ट्रेन में सवार हो सकते हैं।

Also Read: Bullet Train : बुलेट ट्रेन को लेकर बिहार में बनेंगे चार अत्याधुनिक स्टेशन, जानिए कहां-कहां रुकेगी ट्रेन

Related Articles