Home » Bihar Rail Incident : बरौनी स्टेशन पर लापरवाही से रेलकर्मी की मौत, आक्रोशित कर्मचारियों ने दी आंदोलन की चेतावनी

Bihar Rail Incident : बरौनी स्टेशन पर लापरवाही से रेलकर्मी की मौत, आक्रोशित कर्मचारियों ने दी आंदोलन की चेतावनी

11 दिसंबर को होने वाली थी मृतक की शादी, घटना से परिवार में पसरा मातम

by Rohit Kumar
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

बेगुसराय : बिहार के बेगूसराय स्थित बरौनी रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर पांच पर इंजन और बोगी के बीच कपलिंग काटते समय बड़ी लापरवाही का मामला सामने आया है, जिसमें एक रेलकर्मी की जान चली गई। बिना सिग्नल के ही पीछे आई इंजन के कारण रेलकर्मी इंजन और बोगी के बीच दब गया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। इस घटना के बाद स्टेशन पर अफरा-तफरी का माहौल बन गया और रेलकर्मियों में आक्रोश देखने को मिला।

स्टाफ की कमी से हुई दुर्घटना, कर्मचारियों में आक्रोश

बताया जा रहा है कि बरौनी-लखनऊ एक्सप्रेस के स्टेशन पर रुकने के बाद ट्रेन के इंजन को कपलिंग से अलग किया जा रहा था। इस काम के लिए चार कर्मचारियों की जरूरत थी, लेकिन स्टाफ की कमी के कारण यह कार्य केवल एक या दो कर्मचारियों से कराया जा रहा था। इस बीच, बिना सिग्नल दिए इंजन को पीछे कर दिया गया, जिससे 40 वर्षीय रेलकर्मी अमर रावत इंजन और बोगी के बीच फंस गया। इस हादसे में उसकी मौत हो गई। घटना के बाद गुस्साए रेलकर्मियों ने स्टाफ की कमी और अधिक काम का आरोप लगाते हुए आंदोलन की चेतावनी दी है।

शादी से पहले हुई मौत, परिजनों में मातम

अमर रावत कुछ साल पहले अनुकंपा के आधार पर रेलवे में पोटर के रूप में नियुक्त हुए थे 11 दिसंबर को शादी होने वाली थी। उनकी मौत की खबर सुनते ही परिजनों में मातम छा गया। मृतक के भाई शेखर कुमार ने बताया कि इस काम के लिए चार लोगों की आवश्यकता होती है, लेकिन स्टाफ की कमी के कारण केवल एक व्यक्ति से काम करवाया गया।

जांच के आदेश, लोको पायलट फरार

घटना के बाद लोको पायलट मौके से फरार हो गया। सूचना पाकर मौके पर पहुंचे सोनपुर के डीआरएम विवेक भूषण सूद ने घटना पर शोक व्यक्त करते हुए इसकी जांच के आदेश दिए हैं। जीआरपी और आरपीएफ ने मृतक के शव को बाहर निकाला और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। रेलकर्मियों ने मृतक के परिवार को मुआवजा और दोषियों पर कार्रवाई की मांग की है, अन्यथा रेल सेवा ठप करने की चेतावनी दी है।

Read Also : मलेशिया में फंसे झारखंड के 41 मजदूर, वापसी के लिए लगा रहे मदद की गुहार…

Related Articles