सेंट्रल डेस्क। Diwali Special Trains: भारतीय रेलवे की ओर से दीपावली के अवसर होने वाली भीड़ को देखते हुए कई अतिरिक्त ट्रेनें चलाने का निर्णय लिया गया है। दीवाली और छठ पूजा उत्सव के दौरान 200 विशेष ट्रेनों का संचालन किया जाएगा। 29 अक्तूबर को 120 ट्रेने चलाई जाएंगी और अन्य ट्रेनें बाद में। भारतीय रेलवे के नियमानुसार, इन विशेष ट्रेनों की सेवाएं नियमित परिचालन वाली ट्रेनों की पूरक होंगी। इन पूरक ट्रेनों में त्योहार के भीड़ और यात्रियों की मांग के अनुसार अतिरिक्त कोच जोड़े जाएंगे।
40 ट्रेनों का परिचालन करेंगी मुंबई रेल डिवीजन
इन ट्रेनों में से 40 ट्रेनों का परिचालन मुंबई रेल डिवीजन की ओर से किया जाएगा, जिनमें से 22 ट्रेनें विशेष रूप से उत्तर प्रदेश, बिहार, पश्चिम बंगाल और ओड़िशा के अधिक लोकप्रिय गंतव्यों तक चलाई जाएंगी।

डिवीजनल और हेड क्वार्टर दोनों स्तरों पर रखी जाएगी नजर
पश्चिमी रेलवे के जनसंपर्क अधिकारी विनीत अभिषेक ने एक प्रेस रिलीज जारी कर बताया कि इस त्योहारी मौसम में यात्रियों की मांग को पूरा करने के लिए यह विकल्प हमारी प्रतिबद्धता का हिस्सा है। आगे उन्होंने बताया कि हम डिवीजनल और हेड क्वार्टर दोनों स्तरों पर इन अतिरिक्त सेवाओं की बारीकी से नजर बनाए हुए है। इसकी देखरेख वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा की जा रही है। साथ ही ट्रेन की वेटिंग लिस्ट की भी रोजाना जांच की जा रही है।
दीवाली और छठ पर चलेंगी 50 विशेष ट्रेनें
पूर्वी रेलवे ने सोमवार को घोषणा की है कि वह दीवाली और छठ पूजा के दौरान 50 विशेष ट्रेनें चला रहे है और साथ ही 400 अतिरिक्त ट्रेनों में सेवाएं दे रहे है। पूर्वी रेलवे के पीआरओ कौशिक मित्रा ने बताया कि पूर्वी रेलवे ने विशेष ट्रेनों की संख्या को 33 से बढ़ाकर 40 कर दी है।