Home » Rajasthan Road Accident: झपकी ने ले ली 4 लोगों की जान, मुंबई से लौट रहे परिवार के चार लोगों की मौत, तीन घायल

Rajasthan Road Accident: झपकी ने ले ली 4 लोगों की जान, मुंबई से लौट रहे परिवार के चार लोगों की मौत, तीन घायल

टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई और चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई।

by Reeta Rai Sagar
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

सुमेरपुर में हाईवे पर खड़े ट्रक से टकराई कार, परखच्चे उड़े

पाली : राजस्थान के पाली जिले में शुक्रवार तड़के एक दर्दनाक सड़क हादसे ने पूरे इलाके को झकझोर कर रख दिया। सुमेरपुर क्षेत्र के जाखा नगर बाईपास के पास एक तेज रफ्तार कार सड़क किनारे खड़े ट्रक से टकरा गई, जिससे कार में सवार एक ही परिवार के चार लोगों की मौके पर मौत हो गई और तीन अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसा सुबह करीब 3.15 बजे हुआ।

झपकी लगने से हुआ हादसा, कार में था पूरा परिवार

सदर थाना सुमेरपुर के प्रभारी भगाराम मीणा के अनुसार प्रारंभिक जांच में यह बात सामने आई है कि कार चालक को संभवतः झपकी आ गई थी, जिसके चलते उसने वाहन से नियंत्रण खो दिया और कार सीधे ट्रक से टकरा गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई और चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई।

मृतकों की पहचान

हादसे में जान गंवाने वाले सभी लोग पाली जिले के खिंवाड़ा थाना क्षेत्र के डायलाना कलां गांव के निवासी थे और मुंबई से अपने गांव लौट रहे थे। मृतकों में सुरेश रावल (49 वर्ष) पुत्र सोहनलाल रावल, सीता देवी (45 वर्ष) पत्नी सुरेश रावल, प्रहलाद (14 वर्ष) पुत्र सुरेश रावल, विष्णु (14 वर्ष) पुत्र उत्तम रावल शामिल हैं।

तीन लोग गंभीर रूप से घायल, अस्पताल में भर्ती

इस हादसे में कार सवार तीन अन्य सदस्य गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों का इलाज सुमेरपुर के राजकीय अस्पताल में चल रहा है। घायलों में अनिता (38 वर्ष) पत्नी प्रवीण रावल, दिया (18 वर्ष) पुत्री प्रवीण रावल और हर्षिता (18 वर्ष) पुत्री सुरेश रावल शामिल हैं।

गांव में छाया मातम, पुलिस कर रही जांच

हादसे की खबर जैसे ही डायलाना कलां गांव पहुंची, पूरे गांव में शोक की लहर दौड़ गई। मृतकों के घरों में मातम पसरा है। पुलिस ने ट्रक चालक से पूछताछ शुरू कर दी है और दुर्घटना की जांच जारी है।

Related Articles