Home » राजेंद्र विद्यालय में फेल बच्चों को प्रमोट करने की मांग पर प्रिंसिपल का घेराव, हंगामा

राजेंद्र विद्यालय में फेल बच्चों को प्रमोट करने की मांग पर प्रिंसिपल का घेराव, हंगामा

by Rakesh Pandey
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

जमशेदपुर : Rajendra vidyalaya : साकची स्थित राजेंद्र विद्यालय में 10वीं व 12वीं क्लास 79 बच्चों के फेल होने के मामले के लेकर बुधवार को अभिभावकों और विभिन्न संगठनों के प्रतिनिधियों ने स्कूल कैंपस व प्राचार्य कक्ष में जमकर हंगामा किया।

उन्होंने प्रिंसिपल पियाली मुखर्जी का उनके कार्यालय कक्ष में घेराव कर फेल हुए बच्चों को प्रमोट करने की भी मांग की। अभिभावकों का आरोप था कि जो बच्चे प्राइवेट टीचिंग ले रहे थे, उन्हें पास कर दिया गया। वहीं, विषयवार शिक्षक किसी अन्य विषय की क्लास लेते हैं, इस वजह से भी बच्चे संबंधित विषयों में कमजोर हुए हैं। इसलिए स्कूल इन बच्चों को प्रमोट करे।

उन्होंने यह भी कहा कि फेल हुए बच्चों का फॉर्म भरवा कर परीक्षा देने की अनुमति दी जाये। अगर उसमें भी बच्चे पास नहीं होते हैं, तो यह उनके अभिभावक की जिम्मेदारी होगी।

इस मामले में प्रिंसिपल पियाली मुखर्जी ने कहा कि क्या छठी से लेकर 12वीं तक बच्चों को बिना पढ़े बच्चों को पास कर देना उचित होगा? बावजूद पिछली बार एसडीओ के दिशा-निर्देश पर इस बार फेल हुए बच्चों को प्रमोट करने के लिए दोबारा परीक्षा ली गई थी, जिनमें से 15 बच्चे ही पास हो सके।

जिस पैटर्न पर परीक्षा ली गई थी, वह सभी बच्चों के लिए एक समान थी। उनमें कुछ बच्चे पास हुए और अन्य फेल हो गए। ये बच्चे की अपनी कमजोरी है न कि स्कूल की लापरवाई। बावजूद अभिभावकों की मांग को स्कूल प्रबंधन कमेटी के समक्ष रखकर विचार-विमर्श किया जायेगा। उसके बाद यथासंभव निर्णय लिया जायेगा।

Related Articles