सेंट्रल डेस्क : Rajiv Gandhi Birth Anniversary : आज पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की जयंती है। इस खास दिन को सद्भावना दिवस के रूप में मनाया जाता है। सद्भावना दिवस सभी धर्मों के भारतीयों के बीच राष्ट्रीय एकता, शांति, सहानुभूति और सांप्रदायिक सद्भाव को बढ़ावा देने के लिए मनाया जाता है। हमारा देश आज राजीव गांधी की 80वीं जयंती के उपलक्ष्य में सद्भावना दिवस मना रहा है।
Rajiv Gandhi Birth Anniversary : राहुल गांधी ने किया भावुक पोस्ट
देश के पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की जयंती पर उन्हें श्रद्धांजलि देते हुए राहुल गांधी ने सोशल मीडिया पर भावुक पोस्ट किया है। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर राजीव गांधी के पुत्र व कांग्रेस पार्टी के वर्तमान अध्यक्ष व लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने लिखा है-
एक करुणामय व्यक्तित्व, सौहार्द और सद्भावना के प्रतीक…पापा, आपकी सीख मेरी प्रेरणा है, और भारत के लिए आपके सपने मेरे अपने – आपकी यादें साथ ले कर इन्हें पूरा करूंगा।
Rajiv Gandhi Birth Anniversary : वीर भूमि पहुंच राहुल ने अर्पित किए श्रद्धा सुमन
अपने पिता राजीव गांधी की जयंती के मौके पर लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी अपने दिवंगत पिता को श्रद्धांजलि देने उनकी समाधि स्थल वीर भूमि पहुंचे। दिल्ली में भारी बारिश के बीच राहुल गांधी ने अपने पिता को श्रद्धांजलि अर्पित की। वीर भूमि पर राहुल गांधी के साथ प्रियंका गांधी वाड्रा के पति रॉबर्ट वाड्रा और उनके बेटे भी साथ थे। श्रद्धांजलि के दौरान उनके साथ कई कांग्रेसी नेता भी मौजूद रहे।
Rajiv Gandhi Birth Anniversary : कैसे बने प्रधानमंत्री
राजीव गांधी ने अपनी मां प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की हत्या के बाद 1984 में कांग्रेस की बागड़ोर संभाली थी। राजीव गांधी अक्टूबर 1989 से दो दिसंबर तक प्रधानमंत्री पद पर रहे। राजीव गांधी 40 वर्ष की आयु में भारत के सबसे युवा प्रधानमंत्री बने थे।
Rajiv Gandhi Birth Anniversary : कांग्रेस अध्यक्ष व अन्य कांग्रेसी नेताओं ने दी श्रद्धांजलि
अनेक कांग्रेसी नेताओं के साथ कांग्रेस के अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी को श्रद्धांजलि देते हुए सोशल मीडिया पर लिखा “आज देश सद्भभावना दिवस मना रहा है। पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी, भारत के सपूत थे उन्होंने करोड़ों भारतीयों में आशा की किरण जगाई और अपने अभूतपूर्व योगदान से भारत को 21वीं सदी में पहुंचा दिया।
कम्प्यूटरीकरण कार्यक्रम, महिला सशक्तिकरण, पंचायती राज की मजबूती, टीकाकरण कार्यक्रम, मतदान की आयु घटाकर 18 वर्ष करना, नई शिक्षा नीति” जैसे उनके द्वारा चलाये गए कार्यक्रमों के चलते हमारे देश में परिवर्तनकारी बदलाव लाए। हम भारत रत्न, राजीव गांधी को उनकी जयंती पर भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित करते हैं।