RANCHI (JHARKHAND): मांडर प्रखंड में शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले करीब 300 मेधावी छात्रों को भारत रत्न स्वर्गीय राजीव गांधी प्रतिभा सम्मान से नवाजा गया। यह समारोह मांडर कॉलेज परिसर में आयोजित किया गया। जहां 10वीं और 12वीं की परीक्षा में बेहतर अंक लाने वाले छात्रों को कृषि मंत्री शिल्पी नेहा तिर्की और पूर्व शिक्षा मंत्री बंधु तिर्की ने सम्मानित किया। कृषि मंत्री ने कहा कि यह सम्मान सिर्फ प्रमाण पत्र नहीं, बल्कि छात्रों के आगे बढ़ने की प्रेरणा है। उन्होंने कहा कि सफलता मेहनत, लगन और सही दिशा से मिलती है, चाहे परिस्थितियां कैसी भी हों। उन्होंने उदाहरण देते हुए बताया कि सम्मान पाने वालों में दिहाड़ी मजदूरों और ठेलेवालों के बच्चे भी शामिल हैं।

2005 से दिया जा रहा सम्मान
पूर्व शिक्षा मंत्री बंधु तिर्की ने बताया कि यह प्रतिभा सम्मान 2005 में शुरू किया गया था और अब इससे प्रेरित होकर कई छात्र जीवन में ऊंचाइयों को छू रहे हैं। उन्होंने मांडर कॉलेज को विश्वविद्यालय का दर्जा देने की प्रतिबद्धता दोहराई और बताया कि इसके लिए 13 करोड़ की लागत से भवन निर्माण भी हो चुका है। सम्मान समारोह में मैट्रिक टॉपर प्रभात कुमार केसरी, जया कुमारी और मोहित उरांव को सम्मानित किया गया। वहीं इंटरमीडिएट स्तर पर विज्ञान, वाणिज्य और कला संकायों में टॉप करने वाले 9 छात्रों को भी सम्मान मिला। साथ ही बेहतर प्रदर्शन करने वाले कुल 300 छात्रों को पुरस्कृत किया गया। बंधु तिर्की ने भविष्य में ग्रामीण प्रतिभा परीक्षा आयोजित करने की भी घोषणा की। जिसमें चयनित छात्रों को मुफ्त शिक्षा और एजुकेशनल टूर की सुविधा दी जाएगी। इस अवसर पर कई अधिकारी, शिक्षक और गणमान्य लोग उपस्थित थे।
READ ALSO : RANCHI CRIME NEWS: डीआईजी के आदेश पर 60 टीमों ने एक साथ की छापेमारी, गिरफ्तार किए गए 121 अपराधी

