Home » Tribute to Dishom Guru : ‘बाबा’ को आखिरी सलाम : रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने दी दिशोम गुरु को श्रद्धांजलि, ट्रैफिक संभालने खुद उतरे मंत्री

Tribute to Dishom Guru : ‘बाबा’ को आखिरी सलाम : रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने दी दिशोम गुरु को श्रद्धांजलि, ट्रैफिक संभालने खुद उतरे मंत्री

Jharkhand Hindi News : रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने दिशोम गुरु की तस्वीर पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी। उन्होंने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन और शिबू सोरेन की पत्नी रूपी सोरेन से मिलकर अपनी संवेदनाएं भी प्रकट कीं।

by Rakesh Pandey
Tribute to Dishom Guru
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

रामगढ़ : झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री और झारखंड मुक्ति मोर्चा के संस्थापक शिबू सोरेन को श्रद्धांजलि देने के लिए शनिवार को उनके पैतृक गांव नेमरा में नेताओं का तांता लगा रहा। केंद्र सरकार के प्रतिनिधि के रूप में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ ने भी इस अवसर पर शिरकत की।

Tribute to Dishom Guru : रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने दी श्रद्धांजलि

कड़ी सुरक्षा के बीच शनिवार दोपहर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह का हेलीकॉप्टर नेमरा में उतरा। हेलीपैड से वह सीधे मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के आवास पर पहुंचे, जहां उन्होंने दिशोम गुरु शिबू सोरेन की तस्वीर पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी। उन्होंने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन और शिबू सोरेन की पत्नी रूपी सोरेन से मिलकर अपनी संवेदनाएं भी प्रकट कीं। इस दौरान मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने भी अतिथियों से मुलाकात की और अपने पिता का संदेश देकर उनका स्वागत किया।

मंत्रियों, सांसदों और विधायकों का लगा तांता

शिबू सोरेन को श्रद्धांजलि देने के लिए देश के विभिन्न हिस्सों से बड़ी संख्या में नेता नेमरा पहुंचे। उत्तर प्रदेश, बिहार, झारखंड, ओडिशा और पश्चिम बंगाल से मंत्री, सांसद और विधायक इस शोकसभा में शामिल हुए। सभी आगंतुकों का स्वागत मुख्यमंत्री आवास पर आदर-भाव के साथ किया गया। अतिथियों को वाहनों से मुख्यमंत्री के घर तक पहुंचाया जा रहा था, जहां उनकी मुलाकात हेमंत सोरेन से हो रही थी।

Tribute to Dishom Guru : नेमरा में ट्रैफिक जाम और मंत्रियों का हस्तक्षेप

इस विशाल आयोजन के कारण नेमरा और गोला के बीच लगभग 25 किलोमीटर की सड़क पर भारी ट्रैफिक जाम लग गया। गाड़ियों की लंबी कतारों के कारण ट्रैफिक व्यवस्था पूरी तरह से चरमरा गई। इस स्थिति को संभालने के लिए पुलिसअ को भारी मशक्कत करनी पड़ी। यहां तक कि मंत्री योगेंद्र प्रसाद को भी सड़क पर उतरकर ट्रैफिक को सुचारू करने का निर्देश देना पड़ा। उन्होंने कई जगहों पर खुद रुककर गाड़ियों को पार्किंग में लगाने के लिए निर्देश दिए और आम नागरिकों से ओवरटेक न करने की अपील भी की। उन्होंने यातायात और पार्किंग व्यवस्थाओं का निरीक्षण कर संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

Read Also- Last Farewell Dishom Guru : दिशोम गुरु को अंतिम विदाई : नेमरा में संस्कार भोज, जुटेंगे दो लाख लोग और देशभर के नेता

Related Articles

Leave a Comment