Home » राज्यसभा चुनाव के लिए जया बच्चन समेत तीन उम्मीदवारों के नाम का सपा ने किया एलान

राज्यसभा चुनाव के लिए जया बच्चन समेत तीन उम्मीदवारों के नाम का सपा ने किया एलान

by The Photon News Desk
Rajya Sabha Election
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

सेंट्रल डेस्क/ Rajya Sabha Election: समाजवादी पार्टी (सपा) ने राज्यसभा चुनाव के लिए अपने पत्ते खोल दिए हैं। सपा की ओर से पूर्व सांसद रामजीलाल सुमन, जया बच्चन और पूर्व आईएएस अधिकारी आलोक रंजन को उम्मीदवार बनाया गया है। इन तीनों उम्मीदवारों ने आज यानी मंगलवार को अपना नामांकन दाखिल किया।

कौन हैं रामजीलाल सुमन और आलोक रंजन?

Rajya Sabha Election के लिए सपा की ओर से रामजीलाल सुमन को भी प्रत्याशी बनाया गया है। रामजीलाल पूर्व सांसद हैं और सपा संस्थापक मुलायम सिंह यादव के बेहद करीबी सहयोगियों में शुमार किए जाते हैं। पूर्व आईएएस अधिकारी आलोक रंजन समाजवादी पार्टी के पिछले कार्यकाल में प्रदेश के मुख्य सचिव थे और अधिकारी वर्ग में उनकी खासी पकड़ मानी जाती है। वहीं, जया बच्चन अभिनेता अमिताभ बच्चन की पत्नी हैं। पार्टी वर्ष 2004 से ही उन्हें राज्यसभा भेजती रही है।

क्या कहा सपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता ने

सपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता राजेंद्र चौधरी ने एक सवाल के जवाब में कहा कि राष्ट्रीय लोकदल के भाजपा नीत राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन में जाने से राज्यसभा चुनाव के नतीजे पर कोई असर नहीं पड़ेगा। उन्होंने कहा कि सपा गठबंधन के पास इतना संख्याबल है कि वह अपने तीनों उम्मीदवारों को जिता सकती है।

Rajya Sabha Election में अभी तीन है सपा के सदस्य, मतदान 27 को

सपा के वर्तमान में राज्यसभा में तीन सदस्य राम गोपाल यादव, जावेद अली खान और जया बच्चन हैं। समाजवादी पार्टी के पास 108 विधायक हैं और विपक्षी गठबंधन ‘इंडियन नेशनल डेवलपमेंटल इंक्लूसिव अलायंस’ में उसकी सहयोगी कांग्रेस के पास दो विधायक हैं। एक उम्मीदवार को राज्यसभा में सीट सुरक्षित करने के लिए 37 प्रथम वरीयता वोटों की आवश्यकता होगी और इस तरह सपा तीन सदस्यों को राज्यसभा में भेज सकती है। राज्यसभा चुनाव के लिए नामांकन दाखिल करने की आखिरी तारीख 15 फरवरी है। मतदान 27 फरवरी को होगा और नतीजे उसी दिन घोषित किए जाएंगे।

READ ALSO : जेडीयू विधायक सुधांशु शेखर ने विधायकों के हॉर्स ट्रेडिंग को लेकर दर्ज कराई एफआईआर, जानिए पूरा मामला…

Related Articles