Home » MP से भाजपा के चार नेता लड़ेंगे राज्यसभा चुनाव, ओडिशा से अश्विणी वैष्णव होंगे उम्मीदवार

MP से भाजपा के चार नेता लड़ेंगे राज्यसभा चुनाव, ओडिशा से अश्विणी वैष्णव होंगे उम्मीदवार

by The Photon News Desk
Rajya Sabha Election
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

नई दिल्ली। Rajya Sabha Election: राज्यसभा चुनाव को लेकर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने बुधवार को अपने प्रत्याशियों के नामों की घोषणा कर दी है। इसमें मध्यप्रदेश से चार नेताओं के नाम शामिल है जिन्हें राज्यसभा भेजने का फैसला लिया गया है। वहीं, ओडिशा से एक केंद्रीय मंत्री को उम्मीदवार बनाया गया है।

Rajya Sabha Election: मध्यप्रदेश से इन चार नेताओं के नाम शामिल

मध्यप्रदेश से जिन चार नेताओं के नाम की घोषणा की गई है उसमें डॉ. एल मुरुगन, उमेश नाथ महाराज, माया नारोलिया और बंसीलाल गुर्जर का नाम शामिल हैं। मध्यप्रदेश से दो अप्रैल को पांच राज्यसभा सीटें खाली हो रही हैं। इन सीटों के लिए चुनाव 27 फरवरी को होना है। वहीं, इसके लिए नामांकन पत्र जारी करने का अंतिम तिथि 15 फरवरी है। यानी एक दिन शेष बचा है।

केंद्रीय रेल मंत्री अश्विणी वैष्णव ओडिशा से बनाए गएं उम्मीदवार

राज्यसभा चुनाव के लिए केंद्रीय रेल मंत्री अश्विणी वैष्णव को ओडिशा से उम्मीदवार बनाया गया है। हालांकि, कुछ माह पूर्व से अश्विणी वैष्णव ओडिशा में काफी सक्रिय दिख रहे थे। उसे देखकर कहा जा रहा था कि अश्विणी वैष्णव आगामी लोकसभा चुनाव में किसी सीट से चुनाव लड़ सकते हैं।

READ ALSO : JSSC Paper Leak : 27 से 30 लाख में होती थी डील, परीक्षा से पहले ही हो चुका था ‘खेल’

Related Articles