अयोध्या: श्री राम मंदिर का निर्माण अयोध्या में जारी है। लेकिन अब मंदिर के बारे में ताजा अपडेट आया है। इसके तहत अगले वर्ष 15 से 24 जनवरी के बीच रामलला मंदिर में विराजमान हो जाएंगे। राम जन्मभूमि के मुख्य पुजारी आचार्य सत्येंद्र दास ने कहा “15 से 24 जनवरी तक ‘अनुष्ठान’ होगा और इस दौरान ‘प्राण प्रतिष्ठा’ भी होगी। इसमे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी शामिल होंगे। वे 22 जनवरी को ‘प्राण प्रतिष्ठा’ में शामिल होंगे।
अयोध्या में राम जन्मभूमि के मुख्य पुजारी आचार्य सत्येंद्र दास ने आगे कहा “भगवान राम का भव्य मंदिर बन गया है। चाहे पक्ष हो या विपक्ष हो, जो भी यहां रामलला के दर्शन करने आएंगे उन सभी लोगों का स्वागत और सम्मान होगा। भगवान किसी एक व्यक्ति के नहीं सबके हैं। वसुधैव कुटुम्बकम् की दृष्टीकोण से जो भी आएंगे उनका सम्मान किया जाएगा।
मंदिर में रामलला के प्राण-प्रतिष्ठा समारोह में प्रधानमंत्री समेत बड़ी संख्या में अति-विशिष्ट अतिथियों के आने की संभावना के मद्देनजर सुरक्षा एजेंसियों ने राम जन्मभूमि परिसर में होने वाले समारोह के लिए चाक-चौबंद व्यवस्था की तैयारी शुरू कर दी है।
READ ALSO : कब से शुरू होगा शारदीय नवरात्र, जानें कलश स्थापना का शुभ मुहूर्त और तिथि
सभी परंपराओं साधु-संत होंगे शामिल:
राम मंदिर तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के महामंत्री चंपत राय ने बताया कि देश के सभी परंपराओं के साधु-संतों को प्राण प्रतिष्ठा समारोह में आमंत्रित किया जायेगा। मंदिर निर्माण की प्रगति के बारे में उन्होंने संतों को विस्तार से जानकारी देते हुए कहा कि गर्भ गृह में रामलला की भव्य मूर्ति की प्राणप्रतिष्ठा का स्थान पूरी तरह से तैयार हो गया है। राय ने बताया था कि मंदिर में भक्तों के दर्शन के साथ-साथ उसका निर्माण कार्य भी चलता रहेगा और इससे किसी प्रकार की बाधा उत्पन्न नहीं होगी।
10 हजार लोगों को निमंत्रण भेजा जाएगा-चंपत राय
जो जानकारी सामने आ रही है कि उसके तहत यह समारोह भव्य होंगा। जिसमें 5 लाख से अधिक भक्त शामिल हो सकते हैं। वहीं निमंत्रण् 10 हजार लोगों को भेजा जाएगा। लेकिन देश को कोई भी नागरिक अपनी इच्छा से इसमें शामिल होने के लिए अयोध्या आ सकता है।
2020 में पीएम ने किया था भूमिपूजन:
सुप्रीम कोर्ट ने 9 नवंबर 2019 को राम जन्मभूमि-बाबरी मस्जिद मामले में बहुप्रतीक्षित फैसला सुनाते हुए अयोध्या में संबंधित स्थल पर राम मंदिर का निर्माण कराने के आदेश दिए थे। श्री राम मंदिर निर्माण के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अगस्त 2020 में राम मंदिर का ‘भूमि पूजन’ भी किया था। ऐसे में तीन साल में मंदिर लगभग बनकर तैयार होने को हैं।