जमशेदपुर : बिष्टुपुर थाना क्षेत्र के सर्किट हाउस इलाके में सोमवार को हुए एक सड़क हादसे में सोनारी के रामनवमी अखाड़ा समिति के सदस्य कालीचरण गोप की जान चली गई। इस हादसे में उनके साथ बाइक पर सवार एक अन्य युवक गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे प्राथमिक उपचार के बाद रांची के रिम्स अस्पताल रेफर किया गया है। रामनवमी अखाड़ा समिति के सदस्यों ने बताया कि उन्हें घटना की सूचना मिली। जैसे ही लोगों को खबर लगी, वे तुरंत घटनास्थल पर पहुंचे और घायलों को एमजीएम अस्पताल लेकर गए। लेकिन अफसोस, डॉक्टरों ने कालीचरण गोप को मृत घोषित कर दिया। बताया जा रहा है कि कालीचरण एक युवक के साथ बाइक पर सवार होकर साकची की ओर जा रहे थे, तभी यह हादसा हो गया। हादसा किस कारण हुआ, यह पूरी तरह स्पष्ट नहीं हो पाया है। कुछ लोगों का मानना है कि बाइक की रफ्तार तेज थी और वह डिवाइडर से टकरा गई, जिससे यह दुर्घटना हुई। वहीं कुछ लोगों को शक है कि किसी अज्ञात वाहन ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी। पुलिस को घटना की सूचना दे दी गई है और अब आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं, ताकि यह पता चल सके कि हादसा असल में कैसे हुआ।
Read also- Jamshedpur Murder : बोड़ाम में युवक ने पत्नी की हत्या कर शव को दफनाया, गिरफ्तार