Ranchi: झारखंड के स्कूली शिक्षा मंत्री रामदास सोरेन की हालत अब भी नाजुक बनी हुई है। दिल्ली के अपोलो अस्पताल में भर्ती रामदास सोरेन के ब्रेन का आज ऑपरेशन होने वाला था, जिसे फिलहाल टाल दिया गया है। डॉक्टरों की टीम सोमवार को उनके ऑपरेशन को लेकर निर्णय लेने वाली थी, लेकिन उनकी गंभीर स्थिति को देखते हुए सर्जरी को टाल दिया गया है।
ब्रेन स्ट्रोक के बाद एयरलिफ्ट कर ले जाया गया था दिल्ली
गौरतलब है कि रामदास सोरेन को शनिवार सुबह जमशेदपुर स्थित उनके आवास पर बाथरूम में ब्रेन स्ट्रोक हुआ था। इसके बाद उन्हें तत्काल एयर एम्बुलेंस के जरिए दिल्ली लाया गया। फिलहाल वह इंद्रप्रस्थ अपोलो अस्पताल में विशेषज्ञ डॉक्टरों की निगरानी में हैं।
डॉक्टर कर रहे स्वास्थय में सुधार का इंतजार
डॉक्टरों की टीम फिलहाल उनकी जांच रिपोर्ट और बॉडी रिएक्शन पर निगरानी रखे हुए हैं। अस्पताल के सूत्रों की मानें तो जब तक उनके स्वास्थ्य में सुधार नहीं होता, तब तक ऑपरेशन करना जोखिम भरा हो सकता है। इसलिए मेडिकल टीम ने फिलहाल ब्रेन सर्जरी को स्थगित कर दिया है।
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन भी ले चुके हैं हालचाल
इससे पहले राज्य के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन भी अपोलो अस्पताल पहुंचकर रामदास सोरेन की स्थिति का जायजा ले चुके हैं। उन्होंने डॉक्टरों से इलाज की प्रगति के बारे में जानकारी ली और परिवारजनों से मुलाकात कर ढांढस बंधाया।