

Jamshedpur (Jharkhand) : सरायकेला स्थित इंस्टीट्यूट फॉर एजुकेशन परिवार ने रविवार को झारखंड के स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता मंत्री दिवंगत रामदास सोरेन के घोड़ाबांधा स्थित आवास पर उनके परिजनों से मुलाकात की और अपनी संवेदनाएं व्यक्त कीं। इस दौरान संस्थान की ओर से कोल्हान विश्वविद्यालय की पूर्व कुलपति डॉ. शुक्ला महांती, प्राचार्या डॉ. स्वीटी सिन्हा समेत शिक्षक और छात्रों ने भी शोक संतप्त परिवार के प्रति अपनी गहरी संवेदना जताई।

आम लोगों से जुड़े थे रामदास सोरेन : डॉ. शुक्ला महांती
परिजनों से मुलाकात करने से पहले, सभी ने दिवंगत रामदास सोरेन की तस्वीर पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी। डॉ. शुक्ला महांती ने स्वर्गीय सोरेन के बेटे और पत्नी से मिलकर उन्हें ढाढस बंधाया। डॉ. महांती ने कहा कि रामदास सोरेन न केवल एक कुशल राजनीतिज्ञ थे, बल्कि झारखंड आंदोलन के अग्रणी नेताओं में से भी एक थे।

उन्होंने बताया कि मंत्री पद पर रहते हुए भी वे हमेशा समाज की अंतिम पंक्ति में खड़े लोगों से जुड़े रहे। वे हर किसी से, चाहे वह आम हो या खास, एक समान भाव से मिलते थे और उनकी बातों को ध्यान से सुनते थे। इस दौरान, संस्थान की प्राचार्या डॉ. स्वीटी सिन्हा और अन्य शिक्षकों ने भी रामदास सोरेन के निधन पर गहरा दुख व्यक्त किया।

