Home » Ramgarh News : रामगढ़ के आलोक स्टील पर प्रदूषण की शिकायत, सीएम हेमंत ने डीसी को दिये कार्रवाई के निर्देश

Ramgarh News : रामगढ़ के आलोक स्टील पर प्रदूषण की शिकायत, सीएम हेमंत ने डीसी को दिये कार्रवाई के निर्देश

Ramgarh News : स्थानीय लोगों का कहना है कि इन फैक्ट्रियों के कारण आसपास के क्षेत्रों में स्वास्थ्य समस्याएं बढ़ रही हैं।

by Anand Kumar
Hemant Soren
WhatsApp Group Join Now
Instagram Follow Now

Ranchi/Ramgarh : रामगढ़ जिले के बुढ़ाखाप क्षेत्र में स्थित आलोक स्टील इंडस्ट्रीज प्राइवेट लिमिटेड (रूंगटा ग्रुप की फैक्ट्री) पर गंभीर प्रदूषण फैलाने के आरोप लगे हैं। एक स्थानीय युवक सुरेंद्र ने फैक्ट्री के आसपास की झाड़ियों, पेड़-पौधों और खेतों पर जमा मोटी परत की राख दिखाते हुए वीडियो बनाया, जिसमें राख को हाथ से उड़ाकर प्रदूषण की भयावहता प्रदर्शित की गई।

यह वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर अशोक दानोदा के अकाउंट से पोस्ट किया गया, जिसमें व्यंग्यात्मक लहजे में लिखा गया कि आलोक स्टील प्लांट केवल स्टील ही नहीं बना रहा, बल्कि आसपास के जंगलों और खेतों को ‘खाद’ भी दे रहा है। पोस्ट में दिल्ली के स्मॉग को प्रदूषण कहने की तुलना करते हुए मीडिया से वहां पत्रकार भेजने की सलाह दी गई। मामले का स्वत: संज्ञान लेते हुए झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने इस पोस्ट को रीपोस्ट कर रामगढ़ के उपायुक्त को तत्काल कार्रवाई करने के निर्देश दिए। सीएम ने लिखा- यह स्थिति बिल्कुल बर्दाश्त के काबिल नहीं है। उपायुक्त रामगढ़ तत्काल संज्ञान लें एवं न्यायोचित कार्रवाई करते हुए सूचना दें।

उल्लेखनीय है कि रामगढ़ जिले में कई औद्योगिक इकाइयों पर पहले भी वायु और पर्यावरण प्रदूषण के आरोप लगते रहे हैं। स्थानीय लोगों का कहना है कि इन फैक्ट्रियों के कारण आसपास के क्षेत्रों में स्वास्थ्य समस्याएं बढ़ रही हैं। साथ ही, रामगढ़, हजारीबाग और बोकारो के कुछ इलाकों में इन इकाइयों की मांग के चलते अवैध कोयला खनन और कारोबार फल-फूल रहा है, जिसमें जेसीबी जैसी मशीनों का इस्तेमाल होता है। अब सभी की नजरें रामगढ़ जिला प्रशासन पर टिकी हैं कि इस मामले में क्या ठोस कार्रवाई की जाती है। प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड और संबंधित विभागों से भी जांच की उम्मीद जताई जा रही है।

Read Also: Jharkhand News : रामगढ़ जेल से सक्रिय है लॉरेंस गैंग का नया मास्टरमाइंड सुनील मीणा, चला रहा आपराधिक नेटवर्क

Related Articles