Ranchi/Ramgarh : रामगढ़ जिले के बुढ़ाखाप क्षेत्र में स्थित आलोक स्टील इंडस्ट्रीज प्राइवेट लिमिटेड (रूंगटा ग्रुप की फैक्ट्री) पर गंभीर प्रदूषण फैलाने के आरोप लगे हैं। एक स्थानीय युवक सुरेंद्र ने फैक्ट्री के आसपास की झाड़ियों, पेड़-पौधों और खेतों पर जमा मोटी परत की राख दिखाते हुए वीडियो बनाया, जिसमें राख को हाथ से उड़ाकर प्रदूषण की भयावहता प्रदर्शित की गई।
यह स्थिति बिल्कुल बर्दाश्त के क़ाबिल नहीं है। .@DC_Ramgarh तत्काल संज्ञान लें एवं न्यायोचित कार्यवाही करते हुए सूचना दें। https://t.co/4cHCGS3KFy
— Hemant Soren (@HemantSorenJMM) December 23, 2025
यह वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर अशोक दानोदा के अकाउंट से पोस्ट किया गया, जिसमें व्यंग्यात्मक लहजे में लिखा गया कि आलोक स्टील प्लांट केवल स्टील ही नहीं बना रहा, बल्कि आसपास के जंगलों और खेतों को ‘खाद’ भी दे रहा है। पोस्ट में दिल्ली के स्मॉग को प्रदूषण कहने की तुलना करते हुए मीडिया से वहां पत्रकार भेजने की सलाह दी गई। मामले का स्वत: संज्ञान लेते हुए झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने इस पोस्ट को रीपोस्ट कर रामगढ़ के उपायुक्त को तत्काल कार्रवाई करने के निर्देश दिए। सीएम ने लिखा- यह स्थिति बिल्कुल बर्दाश्त के काबिल नहीं है। उपायुक्त रामगढ़ तत्काल संज्ञान लें एवं न्यायोचित कार्रवाई करते हुए सूचना दें।
उल्लेखनीय है कि रामगढ़ जिले में कई औद्योगिक इकाइयों पर पहले भी वायु और पर्यावरण प्रदूषण के आरोप लगते रहे हैं। स्थानीय लोगों का कहना है कि इन फैक्ट्रियों के कारण आसपास के क्षेत्रों में स्वास्थ्य समस्याएं बढ़ रही हैं। साथ ही, रामगढ़, हजारीबाग और बोकारो के कुछ इलाकों में इन इकाइयों की मांग के चलते अवैध कोयला खनन और कारोबार फल-फूल रहा है, जिसमें जेसीबी जैसी मशीनों का इस्तेमाल होता है। अब सभी की नजरें रामगढ़ जिला प्रशासन पर टिकी हैं कि इस मामले में क्या ठोस कार्रवाई की जाती है। प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड और संबंधित विभागों से भी जांच की उम्मीद जताई जा रही है।

