Home » Ramgarh-Bokaro Road Accident : ट्रक ने बाइक पर सवार तीन लोगों को मारी टक्कर, एक की मौत, दो घायल

Ramgarh-Bokaro Road Accident : ट्रक ने बाइक पर सवार तीन लोगों को मारी टक्कर, एक की मौत, दो घायल

by The Photon News
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

रामगढ़: रामगढ़-बोकारो राष्ट्रीय राजमार्ग 23 पर मंगलवार को एक तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक पर सवार तीन लोगों को टक्कर मार दी। इस हादसे में बाइक पर सवार बुजुर्ग महिला की घटनास्थल पर ही मौत हो गई, जबकि दो अन्य युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। यह हादसा महतो पेट्रोल पंप के पास हुआ था।

महिला की मौके पर मौत

मृतक महिला की पहचान दुलारी देवी के रूप में हुई है, जो कुजू ओपी क्षेत्र के दिग्वार पोचरा गांव की रहने वाली थीं। दुलारी देवी अपने भतीजे योगेंद्र महतो और दामाद मनोज महतो के साथ बाइक पर सवार होकर रामगढ़ लौट रही थीं। इस दौरान महतो पेट्रोल पंप के पास एक तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक को पीछे से टक्कर मार दी। हादसे में दुलारी देवी का पूरा शरीर ट्रक के नीचे आ गया, जिससे उनकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई। वहीं, उनके भतीजे और दामाद को गंभीर चोटें आई हैं, जिन्हें इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

ट्रक ड्राइवर गिरफ्तार, नशे में धुत्त था

हादसे के बाद ट्रक ड्राइवर गाड़ी लेकर भागने लगा, लेकिन स्थानीय लोगों ने उसका पीछा किया और कोठार ओवर ब्रिज के पास ट्रक को पकड़ लिया। इसके बाद, लोगों ने ट्रक ड्राइवर की पिटाई शुरू कर दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर ड्राइवर को भीड़ से बचाया और गिरफ्तार कर थाने ले आई। ड्राइवर देवेंद्र सिंह पूरी तरह से नशे में धुत्त था और बिहार के जमुई जिले का रहने वाला है।

20 हजार रुपये तत्काल सहायता

रामगढ़ थाना प्रभारी कृष्ण कुमार ने घटनास्थल पर पहुंचकर मृतका के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा दिया। साथ ही ट्रक को जब्त कर थाने भेज दिया। हादसे के बाद गुस्साई भीड़ मुआवजे की मांग करने लगी, जिस पर थाना प्रभारी ने रामगढ़ अंचल अधिकारी से बात कर मृतक के परिजनों को 20 हजार रुपये की सहायता राशि दिलवाई। इसके बाद यह भी बताया गया कि पोस्टमार्टम के बाद मृतका के परिजनों को चार लाख रुपये मुआवजा दिया जा सकेगा।

Related Articles