रामगढ़ : झारखंड के रामगढ़ जिला स्थित वेस्ट बोकारो ओपी क्षेत्र के बसंतपुर वन क्षेत्र से अवैध कोयला तस्करी की जा रही थी, जिसे पुलिस ने समय रहते रोक दिया। पुलिस ने एक ट्रक को जब्त किया है, जिसमें 40 टन कोयला लदा हुआ था। साथ ही पुलिस ने ट्रक के चालक को गिरफ्तार किया।
पुलिस की सख्त कार्रवाई
इस मामले की जानकारी रविवार को एसपी अजय कुमार ने दी। उन्होंने बताया कि उन्हें सूचना मिली थी कि बसंतपुर वन क्षेत्र से कोयला तस्करी की जा रही है, जिसके आधार पर पुलिस ने शनिवार रात को करमटिया मोड के पास जांच अभियान चलाया। इस दौरान पुलिस ने एक ट्रक (बीआर 01 जीजी 2610) को रोका, जिसमें 40 टन अवैध कोयला लदा था।
अवैध दस्तावेज और गिरफ्तार चालक
जब पुलिस ने ट्रक चालक से पूछताछ की, तो उसने कोई वैध दस्तावेज़ नहीं प्रस्तुत किया। पुलिस ने चालक अवधेश कुमार को गिरफ्तार कर लिया, जो मोतिहारी जिले के घोड़ासहन का निवासी है। इसके बाद पुलिस ने ट्रक मालिक पंकज सिंह से भी दस्तावेज़ की मांग की, लेकिन वह भी दस्तावेज़ प्रस्तुत नहीं कर पाए।
तस्करी में शामिल लोग
जांच के दौरान यह भी सामने आया कि अवैध कोयला तस्करी के इस कारोबार को कुजू निवासी मोइसिन खान, बसंतपुर निवासी छोटा महेंद्र महतो और अन्य लोगों के जरिए संचालित किया जा रहा था। पुलिस ने तस्करी के आरोप में चार लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की है।