Home » Ramgarh Crime News : देश के बड़े कारोबारियों को लूटने वाला चर्चित बदमाश संटू गिरफ्तार, पुणे के व्यापारी की हत्या के मामले में चल रहा था फरार

Ramgarh Crime News : देश के बड़े कारोबारियों को लूटने वाला चर्चित बदमाश संटू गिरफ्तार, पुणे के व्यापारी की हत्या के मामले में चल रहा था फरार

by Mujtaba Haider Rizvi
Ramgarh Crime News
WhatsApp Group Join Now
Instagram Follow Now

Ramgarh: महाराष्ट्र के कारोबारी की हत्या और देश के कई बड़े कारोबारियों से करोड़ों की साइबर ठगी करने वाले अपराधी संटू को रामगढ़ पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। संटू झारखंड का चर्चित साइबर अपराधी है। इसके अलावा, उसका बड़ा अपराधिक नेटवर्क भी है। वह कारोबारी का अपहरण कर भी फिरौती वसूलता था। इलाके में चर्चा है कि संटू की गिरफ्तारी पुलिस के लिए बड़ी उपलब्धि है।

रामगढ़ पुलिस ने उसे गोला इलाके से गिरफ्तार किया है। संटू के पास से पुलिस ने 6 मोबाइल, 4 लाख ₹50 हजार रुपए नकद और एक मोटरसाइकिल ज़ब्त की है। रामगढ़ के एसपी अजय कुमार ने शनिवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि संटू उर्फ़ सिंटू उर्फ कुंदन मूल रूप से बिहार के नालंदा जिले के परवलपुर थाना क्षेत्र के मोआ बंगपुर का रहने वाला है।


महाराष्ट्र के एक कारोबारी की हत्या में संटू का हाथ है। एसपी ने बताया कि संटू गिरोह के सदस्यों ने महाराष्ट्र के पुणे की रतन दीप कास्टिंग कंपनी के मालिक लक्ष्मण शिंदे को पिछले साल 11 अप्रैल को बिजनेस डील करने का लालच देकर पटना बुलाया था। यहां हवाई अड्डे से ही उनका अपहरण कर लिया गया था। लक्ष्मण शिंदे को हिलसा इलाके में रखा गया था। शिंदे के परिवार से 12 लाख रुपए ऑनलाइन मंगवाए गए थे।

‌ इसके बाद लक्ष्मण शिंदे से उनका एटीएम का पिन कोड मांगा जा रहा था। लेकिन, लक्ष्मण शिंदे ने बदमाशों को एटीएम का पिन कोड नहीं बताया। इसके बाद गिरोह के सदस्यों ने उनकी पीट- पीट कर हत्या कर दी थी और शव को जहानाबाद के घोसी थाना क्षेत्र में फेंक दिया था। ‌एसपी ने बताया कि लक्ष्मण शिंदे की हत्या के मामले में पुलिस को संटू की तलाश थी। तब से संटू फरार चल रहा था। अब उसे पुलिस ने गिरफ्तार किया है।

लक्ष्मण शिंदे की हत्या के मामले में पुलिस पहले ही उसके गिरोह के शिवराज सागी उर्फ़ रंजीत पटेल, संगीता कुमारी, विकास कुमार, कुंदन कुमार, लाल बिहारी, विपत्र कुमार, सचिन रंजन, सुमित कुमार, संतोष कुमार आदि को गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है।

रिटायर्ड इंजीनियर के घर किराए पर लेकर रह रहा था बदमाश

बताया जा रहा है कि पुलिस संटू को तलाश कर रही थी। बचने के लिए वह रामगढ़ जिले के गोला थाना क्षेत्र इलाके में हेरमदगा गांव में छिप गया था। यहां वह रिटायर्ड इंजीनियर कृष्ण कुमार प्रसाद के घर में किराए पर कमरा लेकर रह रहा था और यहीं से साइबर अपराध को अंजाम दे रहा था। उसके ऊपर साइबर ठगी के 12 मामले दर्ज हैं। यही नहीं, संटू ने कई स्क्रैप कारोबारियों को किडनैप कर उनसे फिरौती के तौर पर भी मोटी रकम वसूली है।

देश के 12 बड़े कारोबारियों से की है लूट की घटना

प्रेस कॉन्फ्रेंस में एसपी ने बताया कि पूछताछ के दौरान संटू ने कबूला है कि उसने देश के 12 बड़े व्यापारियों को लूटा है। साल 2025 में राजकोट के कौशिक केडिया से 7 लाख रुपए, जितेश कुमार से पांच लाख रुपए, सोमनाथ पटेल से चार लाख रुपये, महाराष्ट्र के महेश भाई से पांच लाख रुपए, गुजरात के शंभाजी से आठ लाख रुपए, रितु कास्टिंग कंपनी के मालिक का अपहरण कर उनसे 10 लाख रुपए, दीपक कुमार कनोडिया से सात लाख रुपए, पुणे के रहने वाले शंभाजी से सात लाख रुपए और कौशिक भाई से 30 लाख रुपए की वसूली की है।

की है एक करोड़ 60 लाख रुपए की ऑनलाइन ठगी

इसके अलावा उसने साइबर अपराध के जरिए एक करोड़ 60 लाख रुपए की ऑनलाइन ठगी की है। साइबर ठगी से वसूली गई रकम से संटू ने एप्पल के तीन मोबाइल के अलावा रॉयल एनफील्ड की बुलेट खरीदी थी। यही नहीं, उसने अपने जीजा रतन मंडल के नाम से एक स्कॉर्पियो वाहन भी खरीदा था। पुलिस इन सब सामान को जब्त करने की कार्रवाई करेगी।

बैंकों की वेबसाइट हैक कर लेता था संटू

एसपी अजय कुमार ने बताया कि संटू एक शातिर अपराधी है। उसने कई बैंकों की वेबसाइट भी हैक कर ली थी। जब कोई व्यक्ति वेबसाइट पर क्रेडिट कार्ड के लिए आवेदन करता था तो वह कस्टमर केयर बनकर लोगों को फोन करता और साइबर ठगी करता था। वह लोगों के मोबाइल पर एपीके फाइल इंस्टॉल करवा कर मोबाइल का एक्सेस लेता था और लोगों के बैंक अकाउंट खाली कर देता था। उसका नेटवर्क जामताड़ा और देवघर तक फैला हुआ है। संटू लोहा, तांबा, स्क्रैप और एल्यूमीनियम के धंधे में लगे लोगों को सोशल मीडिया के जरिए खोजने थे और फिर उनसे कारोबारी मीटिंग कर उन्हें झांसा देकर पटना बुलाते थे और लाखों रुपए लूट लेते थे।

Read Also- JHARKHAND NEWS: रांची में रक्षा संपदा उप-कार्यालय का उद्घाटन, राज्यपाल बोले-झारखंड के लिए दूरदर्शी निर्णय

Related Articles

Leave a Comment