Ramgharh News: रामगढ़ अंचल में पदस्थापित अनुसेवक महेंद्र कुमार दास पर गंभीर पारिवारिक आरोप लगे हैं। उस पर न केवल अपनी पत्नी मीना देवी और तीन बेटों के साथ मारपीट कर उन्हें घर से निकालने का आरोप है, बल्कि मदद करने वाले अपने ही भाइयों को झूठे मुकदमे में फंसाने की धमकी देने का मामला भी सामने आया है। इस घटना ने एक बार फिर समाज में पारिवारिक मूल्यों और सत्ता के दुरुपयोग को लेकर चिंता बढ़ा दी है।
भाई ने थाने में दी शिकायत
पीड़िता की मदद के लिए महेंद्र कुमार दास का छोटा भाई नंदकिशोर दास आगे आया है। उसने रामगढ़ थाना में मामले की लिखित शिकायत दर्ज करवाई है। नंदकिशोर के अनुसार उनका परिवार मूल रूप से हजारीबाग जिले के कटकमदाग थाना क्षेत्र अंतर्गत खपरियावां गांव का रहने वाला है। महेंद्र कुमार दास को अनुकंपा के आधार पर रामगढ़ अंचल में अनुसेवक की नौकरी मिली थी।
पारिवारिक कलह बनी उत्पीड़न की वजह
नंदकिशोर ने बताया कि महेंद्र ने पहले तो अपनी पत्नी और बच्चों के साथ दुर्व्यवहार किया, फिर मारपीट कर उन्हें घर से बाहर निकाल दिया। जब उन्होंने और उनके छोटे भाई नितेश कुमार निराला (जो रामगढ़ पुलिस में कांस्टेबल हैं) ने बीच-बचाव और समझाने की कोशिश की, तो महेंद्र ने उन्हें भी झूठे केस में फंसाने की धमकी दी।
सरकारी पद का दुरुपयोग?
पीड़ित परिवार का कहना है कि जब उन्होंने अंचल कार्यालय में न्याय की गुहार लगाई, तो वहां भी सरकारी पद का धौंस दिखाया गया। अब यह मामला पुलिस के पास पहुंच चुका है और रामगढ़ थाना इसकी जांच में जुटा है।
समाज के लिए एक चेतावनी
यह घटना केवल एक पारिवारिक विवाद नहीं, बल्कि यह दिखाता है कि कैसे कुछ लोग सरकारी पद पर बैठकर अपने ही परिवार के खिलाफ अत्याचार करने से नहीं चूकते। अब देखना यह है कि पुलिस जांच के बाद सच्चाई सामने आती है या मामला लंबी कानूनी प्रक्रिया में उलझ कर रह जाता है।
Also Read: पश्चिमी सिंहभूम में अवैध अंग्रेजी शराब कारोबार पर पुलिस की बड़ी कार्रवाई, तीन ठिकानों से 107 बोतल जब्त