रामगढ़ : झारखंड के रामगढ़ शहर को अतिक्रमण मुक्त बनाने के लिए जिला प्रशासन ने 21 फरवरी से एक स्पेशल ड्राइव शुरू करने का फैसला लिया है। यह अभियान शहर के विभिन्न क्षेत्रों में सड़क पर किए गए अतिक्रमण को हटाने के लिए चलाया जाएगा। अधिकारियों ने कहा कि रामगढ़ कॉलेज से लेकर रांची रोड पुल तक और थाना चौक से लेकर बाजारटांड़ तक सड़कों पर किए गए अतिक्रमण को हटाया जाएगा।
अतिक्रमण हटाने का उद्देश्य
रामगढ़ शहर में विभिन्न इलाकों जैसे चट्टी बाजार, बाजारटांड़, शनिचरा बाजार, झंडा चौक, ट्रेकर स्टैंड, बस स्टैंड, सुभाष चौक और शिवाजी रोड पर अतिक्रमण के कारण सड़कें संकीर्ण हो चुकी हैं। एक तरफ दुकानदारों द्वारा सामान रखे जाने से सड़क पर अवरोध पैदा हो रहा है, तो दूसरी ओर सड़क पर पार्किंग की समस्या भी जाम का कारण बन रही है। इसके अलावा, ठेले और झुग्गी झोपड़ी वाले व्यापारी भी सड़कों पर अपना सामान रखकर व्यापार करते हैं, जिससे आम लोगों को आवागमन में भारी परेशानी होती है।
अभियान में शामिल होंगे प्रशासनिक अधिकारी
अतिक्रमण हटाने के इस अभियान में नगर परिषद, छावनी परिषद, और जिला प्रशासन के अधिकारी सक्रिय रूप से शामिल होंगे। नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी मनीष कुमार ने बताया कि यह अभियान 21 फरवरी से शुरू होगा, और लोगों को पहले ही अतिक्रमण हटाने के लिए चेतावनी दी जा रही है। इसके लिए ऑटो और रिक्शा के माध्यम से जागरूकता फैलाई जा रही है।
कोई भी व्यक्ति अतिक्रमण नहीं बचने पाएगा
मनीष कुमार ने यह स्पष्ट किया कि 21 फरवरी के बाद जब प्रशासनिक अधिकारी सड़क पर उतरेगा, तो अतिक्रमण करने वालों को कोई भी मौका नहीं दिया जाएगा। यदि किसी ने सड़क पर अतिक्रमण किया है तो उनका सामान जब्त कर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। यह कदम रामगढ़ शहर के यातायात व्यवस्था को बेहतर बनाने और सड़क जाम की समस्या को हल करने के लिए उठाया जा रहा है। प्रशासन का उद्देश्य शहर के नागरिकों को सुरक्षित और बिना किसी रुकावट के आवागमन की सुविधा उपलब्ध कराना है।