Home » Ramgarh Police Success : रामगढ़ पुलिस ने चोरी हुआ DG सेट 36 घंटे में किया बरामद, चार आरोपी गिरफ्तार

Ramgarh Police Success : रामगढ़ पुलिस ने चोरी हुआ DG सेट 36 घंटे में किया बरामद, चार आरोपी गिरफ्तार

Jharkhand Hindi News रामगढ़ पुलिस ने चोरी हुआ DG सेट 36 घंटे में बरामद किया।

by Geetanjali Adhikari
Ramgarh Police Success recovered stolen DG set
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

    Ramgarh (Jharkhand) : झारखंड के रामगढ़ जिले में पुलिस ने एक बड़ी सफलता हासिल करते हुए गोला थाना क्षेत्र स्थित एक प्लांट से चोरी किए गए 40 kVA के डीजी सेट को 36 घंटे के भीतर ही बरामद कर लिया है। इस चोरी की वारदात में शामिल चार आरोपियों को भी पुलिस ने गिरफ्तार किया है।

    दो अक्टूबर की रात हुई थी चोरी

    रामगढ़ के एसपी (SP) अजय कुमार ने रविवार को प्रेस वार्ता में बताया कि विगत दो अक्टूबर की रात गोला थाना क्षेत्र के सुचिता मिलेनियम प्रोजेक्ट प्राइवेट लिमिटेड कंपनी में लगा डीजी सेट अज्ञात लोगों ने चोरी कर लिया था। इस संबंध में कंपनी के अकाउंटेंट प्रणव बिहार ने तीतन अक्टूबर को थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई थी।

    एसडीपीओ के नेतृत्व में बनी एसआईटी ने किया खुलासा

    एसपी ने बताया कि चोरी की इस घटना को गंभीरता से लेते हुए, एसडीपीओ (SDPO) परमेश्वर प्रसाद के नेतृत्व में एक विशेष जांच दल (SIT) का गठन किया गया। एसआईटी ने त्वरित कार्रवाई के तहत वारदात के 36 घंटे के भीतर न सिर्फ चोरी गया डीजी सेट बरामद किया, बल्कि घटना में शामिल सभी चार आरोपियों को भी धर दबोचा।

    हजारीबाग व गोला निवासी हैं आरोपी

    एसपी अजय कुमार ने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों में हजारीबाग जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र स्थित सोनारीकला गांव निवासी आशीष पांडे व राजेश कुमार तथा रामगढ़ के गोला थाना क्षेत्र स्थित बंदा गांव निवासी मो अशरफ व साहिल अंसारी शामिल है।

    आरोपियों की निशानदेही पर बरामदगी

    आरोपियों की निशानदेही पर 40 kVA का डीजी जनरेटर कंपनी के ब्राह्मण सगातू स्थित पत्थर माइंस से बरामद किया गया। इसके अलावा, चोरी की घटना में उपयोग किए गए सफेद रंग का पिकअप वाहन (JH 17 U 3690) भी पेटरवार थाना क्षेत्र अन्तर्गत लेपो गांव की सड़क के किनारे से जब्त किया गया। पुलिस सभी आरोपियों के खिलाफ आगे की कानूनी कार्रवाई कर रही है।

    Read Also: Jamshedpur Theft : जमशेदपुर के गोलमुरी में 5 लाख की चोरी, चोरों ने उड़ाए मोबाइल, जेवरात व नकदी

    Related Articles

    Leave a Comment