Home » Ramgarh Heavy Vehicles Ban : रामनवमी जुलूस को लेकर रामगढ़ शहर में 8 अप्रैल तक भारी वाहनों का प्रवेश वर्जित

Ramgarh Heavy Vehicles Ban : रामनवमी जुलूस को लेकर रामगढ़ शहर में 8 अप्रैल तक भारी वाहनों का प्रवेश वर्जित

by Anand Mishra
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

रामगढ़ : झारखंड के रामगढ़ में रामनवमी के मद्देनज़र वाहनों का परिचालन सुचारु और सुरक्षित बनाये रखने के लिए SDO अनुराग कुमार तिवारी ने यातायात व्यवस्था में बदलाव किए हैं। इन परिवर्तनों का उद्देश्य रामनवमी जुलूस के दौरान शहर में भीड़-भाड़ और ट्रैफिक जाम से बचना है।

चार से आठ अप्रैल तक, दोपहर 2:00 से रात 2:00 बजे तक रामगढ़ शहर में भारी वाहनों और मालवाहक छोटे वाहनों का प्रवेश पूरी तरह से वर्जित रहेगा। इसके तहत ट्रक, टेंपो, भारी वाहन और सवारी गाड़ियों का शहर में आवागमन बंद रहेगा।

किन-किन मार्गों पर होगी सख्त व्यवस्था

  • शनिचरा हाट से थाना चौक तक और थाना चौक से शनिचरा हाट तक कोई भी मालवाहन वाहन नहीं आ सकेगा।
  • रांची से आने वाले सभी मालवाहन वाहन, ट्रक और बसों का पटेल चौक से कोरिया घाटी, नया मोड़, कुजू डायवर्सन (भाया सुभाष चौक) तक प्रवेश पूरी तरह से वर्जित रहेगा।
  • हजारीबाग से आने वाली बसों और मालवाहन को कोरिया घाटी, नया मोड़, कुजू डायवर्सन से पटेल चौक (भाया सुभाष चौक) तक प्रवेश की अनुमति नहीं होगी।
  • बरकाकाना से सुभाष चौक तक और सुभाष चौक से बरकाकाना तक मालवाहन वाहनों और ट्रकों का आवागमन पूरी तरह से प्रतिबंधित रहेगा

जिला प्रशासन की अपील

रामगढ़ प्रशासन ने सभी वाहन चालकों से अपील की है कि वे इन मार्गों से बचें और निर्धारित समय में शहर में भारी वाहनों का आवागमन न करें। यह बदलाव रामनवमी जुलूस के दौरान जनता की सुरक्षा और सुविधा को ध्यान में रखते हुए किया गया है। प्रशासन ने यात्रियों और वाहन चालकों से सहयोग की अपील की है ताकि त्योहार शांतिपूर्वक और सुरक्षित रूप से मनाया जा सके।

Related Articles