Ramgarh (Jharkhand): रामगढ़-बोकारो राष्ट्रीय राजमार्ग 23 पर कोठार ओवर ब्रिज के समीप मंगलवार को एक भीषण सड़क हादसा हो गया। विपरीत दिशा से आ रहे एक तेज रफ्तार हाईवा ने एक अल्टो कार को जोरदार टक्कर मार दी, जिससे कार में सवार 60 वर्षीय बुजुर्ग महिला शालू देवी की मौके पर ही मौत हो गई। इस दुर्घटना में कार सवार दो अन्य लोग, अनुज करमाली और रामदेव लोहरा, भी गंभीर रूप से घायल हो गए हैं।
रजरप्पा जा रहे थे कार सवार, हाईवा ने मारी टक्कर
हादसे के शिकार हुए सभी लोग रामगढ़ थाना क्षेत्र के कैथा गांव के रहने वाले थे। वे अपनी कार (JH 24 J 7024) से रजरप्पा की ओर जा रहे थे। तभी कोठार ओवर ब्रिज के पास विपरीत दिशा से आ रहे हाईवा (JH 02 AW 2789) ने उनकी कार को जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई और उसमें सवार बुजुर्ग महिला की जान चली गई।
हाईवा चालक के खिलाफ मामला दर्ज, जांच जारी
इस दर्दनाक घटना के बाद पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए हाईवा चालक के खिलाफ मंगलवार को रामगढ़ थाने में प्राथमिकी दर्ज कर ली है। पुलिस मामले की जांच कर रही है और दुर्घटना के कारणों का पता लगाने की कोशिश कर रही है। प्रथम दृष्टया तेज रफ्तार और लापरवाही से गाड़ी चलाना हादसे का कारण माना जा रहा है। घायल अनुज करमाली और रामदेव लोहरा का अस्पताल में इलाज चल रहा है।