रामगढ़ : रामगढ़ के गिद्दी थाना क्षेत्र के कनकी खिजीरियाबेड़ा जंगल में बुधवार की सुबह एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। यहां मानसिक रूप से अस्वस्थ एक नाबालिग लड़की के साथ दुष्कर्म करते दो युवकों को ग्रामीणों ने रंगे हाथ पकड़ लिया। नाबालिग से दुष्कर्म की खबर जंगल में आग की तरह फैली, जिसके बाद देखते ही देखते वहां भारी भीड़ जमा हो गई।
आक्रोशित ग्रामीणों ने दोनों युवकों को पकड़कर जमकर पिटाई की। बाद में पकड़े गए युवकों की पहचान मो. रिजवान आलम और मो. रियाज के रूप में हुई, जो हुवाग, कठरेवा गांव के रहने वाले हैं। सूचना मिलते ही गिद्दी पुलिस टीम मौके पर पहुंची और भीड़ के चंगुल से दोनों आरोपियों को बचाकर थाने ले आई।
बाइक से जबरन उठा ले गए थे नाबालिग को
ग्रामीणों ने पुलिस को बताया कि लाल रंग की अपाची बाइक (JH24B 2979) पर सवार दोनों युवक बेला मोड़ से नाबालिग को जबरन बैठाकर ले गए थे। किसी को शक न हो, इसलिए वे गंधोनिया के रास्ते रूगड़ी बाजार के पास खिजीरियाबेड़ा जंगल में चले गए। बेला मोड़ से कुछ लोगों ने जब बाइक सवार युवकों को एक लड़की को जबरन ले जाते देखा तो उन्होंने कनकी के ग्रामीणों को इसकी जानकारी दी। इसके बाद ग्रामीण युवकों की तलाश में निकल पड़े और उन्हें जंगल में आपत्तिजनक स्थिति में पकड़ लिया।
गिद्दी थाना प्रभारी राणा भानु प्रताप सिंह और उरीमारी ओपी प्रभारी रथु उरांव अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे और आरोपियों को भीड़ से निकालकर पुलिस वाहन में बैठाया। पुलिस ने बताया कि अगर वे समय पर नहीं पहुंचते तो आरोपियों के साथ कुछ भी हो सकता था।
आरोपियों को छुड़ाने की भी हुई कोशिश
जब पुलिस आरोपियों को लेकर थाने जा रही थी, तभी कुछ युवकों ने कनकी गांव के पास पुलिस वाहन को रोककर आरोपियों को छुड़ाने की कोशिश की। हालांकि, पुलिस की सख्ती और सतर्कता के कारण वे सफल नहीं हो पाए और भीड़ जुटती देख भाग गए। पुलिस ने नाबालिग और दोनों आरोपियों का मेडिकल परीक्षण कराया है। पुलिस ने इस मामले में प्राथमिकी (FIR 51/25) दर्ज कर ली है और आगे की कार्रवाई कर रही है।
परिजनों ने की कड़ी सजा की मांग
नाबालिग के परिजनों ने गिद्दी थाना पहुंचकर बताया कि उनकी बेटी मानसिक रूप से कमजोर है और ठीक से बोल भी नहीं पाती है। उन्होंने बताया कि पहले भी कुछ युवकों ने उनकी बेटी को बाइक पर बैठाकर गलत काम किया था और उसे मिठाई खाने के लिए कुछ पैसे भी दिए थे। उस वक्त उन्हें अपनी बेटी की बात पर विश्वास नहीं हुआ था, लेकिन आज की घटना ने उनकी शिकायत को सही साबित कर दिया है। परिजनों ने पुलिस से आरोपियों को कड़ी से कड़ी सजा देने की गुहार लगाई है।
Also Read: