Home » रामगढ़ में मूर्ति विसर्जन के दौरान पुलिस-ग्रामीणों में झड़प, पथराव में कई जवान घायल, 10 आरोपी जेल भेजे गए

रामगढ़ में मूर्ति विसर्जन के दौरान पुलिस-ग्रामीणों में झड़प, पथराव में कई जवान घायल, 10 आरोपी जेल भेजे गए

पथराव के बाद पुलिस ने भी जवाबी कार्रवाई कर स्थिति को नियंत्रण में लिया। घटना की सूचना मिलते ही रामगढ़ एसडीपीओ परमेश्वर प्रसाद और थाना प्रभारी कृष्ण कुमार सहित कई अधिकारी मौके पर पहुंचे।

by Mujtaba Haider Rizvi
WhatsApp Group Join Now
Instagram Follow Now

Ramgarh : जिले के रजरप्पा थाना क्षेत्र के सुकरीगढ़ा गांव में सोमवार की रात सरस्वती प्रतिमा विसर्जन के दौरान माहौल अचानक तनावपूर्ण हो गया। पुलिस और ग्रामीणों के बीच कहासुनी देखते ही देखते हिंसक झड़प में बदल गई। इस दौरान असामाजिक तत्वों ने पुलिस पर पथराव कर दिया, जिसमें कई पुलिसकर्मी घायल हो गए। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए 10 लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

गौरतलब है कि ग्रामीण मां सरस्वती की प्रतिमा का जुलूस गाजे-बाजे और डीजे के साथ लेकर देवी मंडा के पास पहुंचे थे। इसी दौरान, पुलिस ने शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए डीजे बंद कर नजदीकी तालाब में जल्द विसर्जन करने का आग्रह किया। लेकिन कुछ लोग डीजे बंद करने को तैयार नहीं हुए। इससे विवाद शुरू हो गया।विवाद बढ़ने के साथ ही रात के अंधेरे का फायदा उठाकर कुछ लोगों ने पुलिस पर पथराव कर दिया। इस हमले में रजरप्पा थाना के कॉन्स्टेबल सह अंगरक्षक फूलचंद महतो के सिर में गंभीर चोट आई। इसके अलावा एसआई रंजीत महतो, मो. इकबाल, चालक हवलदार रोहित कुमार सिंह और पुलिस सहयोगी रूपेश महतो समेत अन्य जवान भी घायल हुए।

पुलिस ने संभाली स्थिति, कई हिरासत में

पथराव के बाद पुलिस ने भी जवाबी कार्रवाई कर स्थिति को नियंत्रण में लिया। घटना की सूचना मिलते ही रामगढ़ एसडीपीओ परमेश्वर प्रसाद और थाना प्रभारी कृष्ण कुमार सहित कई अधिकारी मौके पर पहुंचे। पूरे इलाके को पुलिस छावनी में तब्दील कर तलाशी अभियान चलाया गया। इस दौरान दर्जनों लोगों को हिरासत में लिया गया। इस मौके से डीजे साउंड सिस्टम, पांच मोटरसाइकिल और एक टेम्पू भी जब्त किया गया।42 नामजद समेत 150 अज्ञात पर केस दर्जमामले में पुलिस ने 42 नामजद और 150 अज्ञात लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की है। आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी है। थाना प्रभारी कृष्ण कुमार ने कहा कि पुलिस पर हमला करने वालों को किसी भी हाल में बख्शा नहीं जाएगा।

10 आरोपी गिरफ्तार, भेजे गए जेल

पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 10 आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है। सभी पर बीएनएस की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है। जेल भेजे गए आरोपियों में अक्षय कुमार सोनी, नारायण साव, विशाल वर्मा, सुजीत कुमार, संतोष कुमार, अजय कुमार, प्रीतम कुमार, उत्तम कुमार, पिंकू प्रसाद और हीरालाल मुंडा शामिल हैं।फिलहाल गांव में तनाव को देखते हुए अतिरिक्त पुलिस बल तैनात कर दिया गया है और स्थिति पर नजर रखी जा रही है।

Related Articles

Leave a Comment