Home » Ramgarh Pandey Gang : ठेेकेदारों के लिए आतंक बने पांडे गिरोह के चार सदस्य गिरफ्तार

Ramgarh Pandey Gang : ठेेकेदारों के लिए आतंक बने पांडे गिरोह के चार सदस्य गिरफ्तार

by The Photon News
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

रामगढ़ : रामगढ़ जिले में पांडे गिरोह के सदस्य ठेकेदारों से लगातार रंगदारी मांग रहे थे। गिरोह के सदस्य, जिनके नाम प्रमुख रूप से विक्की कुमार पासवान, प्रीतम कुमार, अनिकेत उर्फ बिल्ला और बैजू शाह उर्फ बैजू कुमार साहू शामिल हैं, ठेकेदारों को धमकी दे रहे थे। खासकर भारतमाला प्रोजेक्ट सहित अन्य निर्माण कार्यों में लगी कंपनियों के प्रतिनिधियों को जान से मारने की धमकी दी जा रही थी, अगर वे गिरोह को रंगदारी नहीं देते थे।

पांडे गिरोह के चार सदस्य गिरफ्तार, पुलिस ने की बड़ी कार्रवाई

पुलिस की सक्रियता के चलते पांडे गिरोह के चार अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया गया। रामगढ़ एसडीपीओ परमेश्वर प्रसाद ने गुरुवार को संवाददाता सम्मेलन में इस मामले की जानकारी दी। गिरफ्तार अपराधियों के पास से दो मोबाइल फोन और बुलेट मोटरसाइकिल (जेएच 24 जे 7488) और स्कूटी (जेएच 02 एआर 8776) भी बरामद की गई।

एसडीपीओ ने बताया कि यह गिरोह विकास तिवारी के नेतृत्व में सक्रिय था। ये अपराधी रजरप्पा थाना क्षेत्र और पतरातू प्रखंड क्षेत्र में कंस्ट्रक्शन कंपनियों के प्रतिनिधियों को धमकाकर रंगदारी मांग रहे थे।

कंपनी से रंगदारी की मांग, पुलिस ने किया सफल ऑपरेशन

रजरप्पा थाना प्रभारी नवीन प्रकाश पांडेय ने गुप्त सूचना के आधार पर इन चारों अपराधियों को दुलमी प्रखंड क्षेत्र से गिरफ्तार किया। ये चारों अपराधी दुलमी प्रखंड में एक बड़ी हिंसक कार्रवाई को अंजाम देने के लिए जुटे हुए थे। पुलिस ने छापेमारी कर विक्की, प्रीतम और अनिकेत को गिरफ्तार किया, जबकि तीन साल से फरार चल रहे बैजू साहू को भी गिरफ्तार कर लिया।

पुलिस ने बताया कि भारत माला प्रोजेक्ट के तहत एक छत्तीसगढ़ की कंपनी को रंगदारी की मांग की जा रही थी। नवंबर 2024 में कंपनी को धमकी दी गई थी, जिसके बाद रजरप्पा थाना क्षेत्र में कांड संख्या 178/24 दर्ज की गई। फिर 10 दिसंबर को भी इस कंपनी के प्रतिनिधियों को रंगदारी के लिए धमकी दी गई, जिससे कांड संख्या 195/24 दर्ज हुआ। इससे पहले भी बरकाकाना ओपी क्षेत्र में और रजरप्पा थाना क्षेत्र में अन्य कई मामलों में रंगदारी की शिकायतें दर्ज की जा चुकी थीं।

Related Articles