रामगढ़ : रामगढ़ शहर में खाद्य कंपनियों के नाम पर नकली उत्पादों की बिक्री का मामला सामने आया है। यह खुलासा तब हुआ जब मयूर कंपनी के मालिक अशोक अग्रवाल ने अपने कंपनी के नाम पर नकली हल्दी के पैकेट को बाजार में देखा। इसकी सूचना मिलने के बाद, पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए रामगढ़ शहर के न्यू कॉलोनी क्षेत्र में छापेमारी की और बड़े पैमाने पर नकली हल्दी के पैकेट जब्त किए।
नकली हल्दी की पैकिंग का भंडाफोड़
अशोक अग्रवाल, जो मयूर ब्रांड अशोक पैकर्स मसाला के संचालक हैं, को सूचना मिली थी कि उनके ब्रांड के नाम पर नकली हल्दी पैक की जा रही है। इस जानकारी के आधार पर उन्होंने रामगढ़ थाना पहुंचकर पुलिस को सूचित किया। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए न्यू कॉलोनी में पवन कुमार साहू के घर में छापेमारी की। यहां से पुलिस ने 250 ग्राम के पैकेट्स में हल्दी की बड़ी मात्रा और पैकिंग मशीनें जब्त कीं। सभी पैकेट्स पर मयूर कंपनी का नाम छपा हुआ था।
अवैध कारोबारी की गिरफ्तारी
पुलिस ने पवन कुमार साहू को गिरफ्तार कर लिया है, जो इस अवैध कारोबार का संचालन कर रहा था। उनके खिलाफ गंभीर धाराओं में मामला दर्ज किया गया है। थाना प्रभारी कृष्ण कुमार ने बताया कि इस पूरे मामले की गहन जांच की जा रही है और आगे की कार्रवाई के लिए शिकायतकर्ता के बयान पर कानूनी प्रक्रिया पूरी की जाएगी।
खाद्य सुरक्षा पर उठते सवाल
यह घटना खाद्य सुरक्षा और गुणवत्ता नियंत्रण को लेकर गंभीर सवाल उठाती है। नकली सामानों की बिक्री से न केवल उपभोक्ताओं की सेहत पर खतरा मंडराता है, बल्कि यह प्रतिष्ठित कंपनियों के ब्रांड को भी नुकसान पहुंचाता है। पुलिस की इस कार्रवाई से यह संदेश जाता है कि अवैध व्यापारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।