Home » Ramgarh Guard Murder : रामगढ़ में सिक्यूरिटी गार्ड ने की कुल्हाड़ी मार कर सहकर्मी की हत्या, थाने में सरेंडर

Ramgarh Guard Murder : रामगढ़ में सिक्यूरिटी गार्ड ने की कुल्हाड़ी मार कर सहकर्मी की हत्या, थाने में सरेंडर

by Anand Mishra
Ramgarh Crime
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

Ramgarh (Jharkhand) : हमेशा अपने सहकर्मी की मालिक से शिकायत करने की वजह से एक सिक्यूरिटी गार्ड कों जान गंवानी पड़ी। घटना झारखंड के रामगढ़ शहर की है, जहां नशे की हालत में एक सिक्यूरिटी गार्ड ने अपने सहकर्मी की कुल्हाड़ी से मार कर हत्या कर दी। मृतक स्थानीय बाजार समिति निवासी सुनील सिंह बताया जाता है। वह हत्यारोपी शंकर महतो के साथ ही रामगढ़ शहर में कॉलेज के पास एक निर्माणाधीन अपार्टमें में सिक्यूरिटी गार्ड का काम करता था।

घटना के बाद पहुंचा थाने, किया सरेंडर

जानकारी के अनुसार आरोपी ने घटना को अंजाम देने का बाद कुल्हाड़ी को वहीं गार्ड रूम में छोड़ दिया। उसके बाद अपनी साइकिल से सीधे रामगढ़ थाना पहुंच गया। वहां उसने उपस्थित पुलिसकर्मियों को घटना की जानकारी देते हुए आत्मसमर्पण कर दिया। उसके बाद पुलिस घटनास्थल पर पहुंची। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

क्या है वजह

थाने में आरोपी शंकर महतो ने बताया कि मृतक उसका साथी था। वाबजूद वह हमेशा निर्माणाधीन अपार्टमेंट के मालिक से उसकी शिकायत किया करता था। विगत बुधवार को भी उसने शिकायत की थी, जिसकी वजह से उसे डांट पड़ी थी। शंकर महतो ने पुलिस को यह भी बताया कि उससे काम अधिक लिया जाता था और उसके एवज में अपेक्षाकृत कम पारिश्रमिक दिाय जाता था। इससे वह क्षुब्ध था। हमेशा की तरह सुनील सिंह की शिकायत पर एक बार फिर डांट पड़ने की वजह से उसका गुस्सा भड़क गया। इसलिए उसने पहले शराब पी। उसके बाद नशे की हालत में सुनील सिंह की कनपट्टी पर कुल्हाड़ी से कई हमले किए, जिससे घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गई।

Related Articles

Leave a Comment