Home » Ramoji Rao Passes Away: हैदराबाद फिल्म सिटी के संस्थापक रामोजी राव का निधन, शोक में डूबी फिल्म इंडस्ट्री, पीएम ने जताया शोक

Ramoji Rao Passes Away: हैदराबाद फिल्म सिटी के संस्थापक रामोजी राव का निधन, शोक में डूबी फिल्म इंडस्ट्री, पीएम ने जताया शोक

by Rakesh Pandey
Ramoji Rao Passes Away
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

नई दिल्ली/Ramoji Rao Passes Away: हैदराबाद फिल्म सिटी के संस्थापक रामोजी राव और दिग्गज प्रोड्यूसर रामोजी राव (Ramoji Rao) का निधन शनिवार सुबह हो गया। इस खबर से फिल्म इंडस्ट्री में शोक की लहर फैल गई है। रामोजी राव ने अंतिम सांस 87 साल की उम्र में ली है। वह बीते कुछ माह से बीमार चल रहे थे। इसी क्रम में 5 जून को उनकी स्थिति गंभीर हो गई थी।

इसके बाद उन्हें हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया। इलाज के क्रम में शनिवार की सुबह उनकी मौत हो गई। उन्हें हर कोई श्रद्धांजलि दे रहा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से लेकर साउथ के मेगास्टार चिरंजीवी व एसएस राजामौली तक ने पोस्ट कर उन्हें श्रद्धांजलि दी है।

Ramoji Rao Passes Away: अंतिम दर्शन को फिल्म सिटी में रखा जाएगा पार्थिव शरीर

बताया जा रहा है कि रामोजी राव के पार्थिव शरीर को फिल्म सिटी (Ramoji Film City) स्थित उनके आवास पर ले जाया जाएगा। वहां उनके चाहने वाले अपने प्रिय व्यक्तित्व का अंतिम दर्शन करेंगे। इसके बाद उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा। रामोजी राव के निधन पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शोक व्यक्त करते हुए लिखा है कि वे एक दूरदर्शी व्यक्ति थे, जो भारतीय मीडिया में क्रांति लाने में सफल रहे।

उनके योगदान ने पत्रकारिता और फिल्म जगत पर अमिट छाप छोड़ी। अपने उल्लेखनीय प्रयासों के जरिए उन्होंने मीडिया और मनोरंजन जगत में नवाचार और उत्कृष्टता के नए मानक स्थापित किए। प्रधानमंत्री ने यह भी लिखा है कि मैं भाग्यशाली हूं कि मुझे उनसे बातचीत करने और उनके ज्ञान से लाभ उठाने के अवसर मिले। इस कठिन समय में उनके परिवार और दोस्तों के प्रति संवेदना। यहां बता दें कि समोजी राव ने ही ईटीवी नाम से टीवी न्यूज चैनल शुरू किया था।

Ramoji Rao Passes Away: चिरंजीवी, राम गोपाल वर्मा व एसएस राजामौली ने दी श्रद्धांजलि

रामोजी राव के निधन पर हर कोई दुखी है। साउथ के मेगास्टार चिरंजीवी ने शोक व्यक्त करते हुए सोशल मीडिया पर लिखा है कि माउंट मेरु पर्वत, जो किसी के आगे नहीं झुकता। वहीं, देश के जाने-माने फिल्म डायरेक्टर राम गोपाल वर्मा ने भी श्रद्धांजलि देते हुए सोशल मीडिया पर लिखा कि रामोजी राव की मृत्यु अविश्वसनीय है, क्योंकि वो एक व्यक्ति से एक संस्था बन गए थे।

उनके प्रभावशाली व्यक्तित्व के बिना तेलुगु राज्य पहले जैसे नहीं रहेगा। एसएस राजामौली ने भी गहरा दुख प्रकट किया है। इसके साथ ही सोशल मीडिया पर लिखा है कि रामोजी राव गारू को श्रद्धांजलि देने का सबसे अच्छा तरीका ये है कि उन्हें ‘भारत रत्न’ से सम्मानित किया जाए। पूर्व केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने भी उन्हें श्रद्धांजलि दी है।

 

Read also:- रास्का ने की तीन संथाली फिल्मों की स्क्रीनिंग, जानिए इन फिल्मों की कहानी

Related Articles