RANCHI (JHARKHAND): विजयादशमी के बाद शहर के विभिन्न जलाशयों में होने वाले प्रतिमा विसर्जन और आगामी छठ महापर्व को ध्यान में रखते हुए रांची नगर निगम ने तैयारियां तेज कर दी हैं। इस दौरान महासप्तमी के अवसर पर नगर निगम के प्रशासक सुशांत गौरव ने टीम के साथ प्रमुख तालाबों का निरीक्षण किया। उन्होंने चडरी तालाब, जेल तालाब, बड़ा तालाब (विवेकानंद सरोवर), जोड़ा तालाब और पीएचईडी तालाब का जायजा लिया। वहीं सौंदर्यीकरण के साथ सफाई, सुरक्षा और लाइटिंग की व्यवस्था को लेकर अहम निर्देश दिए।
लाइट लगाने और अतिक्रमण हटाने पर जोर
निरीक्षण के दौरान प्रशासक ने चडरी तालाब में लैंडस्केपिंग, साफ-सफाई और नालियों को ढकने का निर्देश दिया। जेल तालाब में सफाई को बेहतर करने, दो हाई मास्ट लाइट लगाने और अतिक्रमण हटाने का आदेश दिया गया। उन्होंने विवेकानंद सरोवर के कायाकल्प पर जोर देते हुए पेवर ब्लॉक मरम्मति, आकर्षक लाइटिंग और वेंडिंग जोन विकसित करने का प्रस्ताव मांगा। साथ ही तालाब में कचरा डालने वालों पर सख्त कार्रवाई और फाइन लगाने के निर्देश भी दिए। वहीं जोड़ा तालाब और पीएचईडी तालाब में विशेष सफाई, पाथवे की स्वच्छता और सिविल कार्यों को तुरंत पूरा करने को कहा।
अलग-अलग होगा कचरा का डिस्पोजल
विसर्जन प्रक्रिया को लेकर निगम ने विस्तृत दिशा-निर्देश जारी किए हैं। प्रतिमा विसर्जन के तय रूट्स पर विशेष सफाई, जलकुंड निर्माण, सुरक्षा उपाय, बांस व ग्रीन नेट की घेराबंदी सुनिश्चित करने को कहा गया है। निगम सुपरवाइजर्स मौके पर रहकर पूजा समितियों से समन्वय बनाएंगे और कचरे को जैविक और अजैविक श्रेणियों में अलग करेंगे। पूजा समितियों को केवल निर्धारित स्थलों पर प्रतिमा विसर्जन करने और प्रदूषक सामग्री से बचने का निर्देश दिया गया है। प्रशासक ने कहा कि निगम का उद्देश्य श्रद्धालुओं को सुरक्षित, स्वच्छ और व्यवस्थित वातावरण प्रदान करना है। विसर्जन और छठ पर्व शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हो यही प्राथमिकता है।
READ ALSO: RANCHI CRIME NEWS: राजधानी में पानी टंकी के पास मिला युवती का शव, पुलिस जांच में जुटी