रांची : झारखंड की राजधानी रांची इन दिनों भीषण गर्मी की चपेट में है और इस तपती गर्मी के बीच बिजली की अनियमित आपूर्ति ने शहरवासियों का जीना मुहाल कर दिया है। शनिवार को रांची के कई इलाकों में सुबह से ही बिजली के बार-बार आने-जाने का सिलसिला जारी रहा, जिससे लोग परेशान और बेहाल नजर आए।
मरम्मत के बावजूद बिजली संकट बरकरार
बिजली विभाग ने पहले ही शुक्रवार को नामकुम स्थित सब स्टेशन की मरम्मत कार्य के चलते शनिवार सुबह आठ बजे से सुबह 11 बजे तक बिजली कटौती की सूचना जारी की थी। इस कटौती से मेन रोड, कोकर के शहरी और ग्रामीण क्षेत्र, नामकुम, खेलगांव, टाटीसिलवे और आसपास के अन्य इलाके प्रभावित हुए। हालांकि, विभाग द्वारा निर्धारित समय सीमा बीत जाने के बाद भी इन इलाकों में बिजली आपूर्ति बहाल नहीं हो सकी, जिससे लोगों का गुस्सा और बढ़ गया।
भीषण गर्मी में बिजली गुल रहने से लोगों को भारी असुविधा का सामना करना पड़ा। घरों में पंखे और कूलर बंद रहने से उमस भरी गर्मी में रहना मुश्किल हो गया, वहीं कामकाज भी प्रभावित हुआ। लोगों ने बिजली विभाग के प्रति अपनी नाराजगी व्यक्त की और जल्द से जल्द बिजली आपूर्ति सुचारू करने की मांग की।
Read Also- Ranchi Railway Station : रांची रेलवे स्टेशन पर आरपीएफ की बड़ी कार्रवाई, 20 बोतल शराब जब्त